देश दुनिया

आगरा: स्वास्थ्य महकमे की बड़ी लापरवाही, सेंट्रल जेल को 5 दिनों से है 16 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार- Agra Health care department negligence Central jail has been waiting for 16 sample report for 5 days upas | agra – News in Hindi

आगरा: स्वास्थ्य महकमे की बड़ी लापरवाही, सेंट्रल जेल को 5 दिनों से है 16 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार

आगरा सेंट्रल जेल तक पहुंचा संक्रमण

मामले में आगरा (Agra) डीआईजी लव कुमार का कहना है कि कुल 16 लोगों का सैंपल 13 मई को लिया गया था. इसमें 1 जेल स्टॉफ का सैंपल भी शामिल है. अभी तक हमें स्वास्थ्य विभाग से सैंपल की रिपोर्ट नहीं मिली है कि रिजल्ट निगेटिव हैं या पॉजिटिव? हम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में स्वास्थ्य विभाग (Health Departmant) की बड़ी लापरवाही सामने आई है. विभाग की तरफ से 5 दिन बीत जाने के बाद भी सेंट्रल जेल के सैंपल की रिपोर्ट नहीं भेजी गई है. जेल प्रशासन फिलहाल इसका इंतजार कर रहा है.

दरअसल आगरा सेंट्रल जेल में 10 कैदियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 13 मई को 16 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से एक सैंपल जेल कर्मी का था, वहीं बाकी 15 सैंपल बंदियों के थे. सभी कैदियों को जेल में ही क्वारेंटाइन किया गया है. उसके बाद से आज तक जेल विभाग जांच रिपोर्ट के इंतजार में है.

मामले में डीआईजी लव कुमार का कहना है कि कुल 16 लोगों का सैंपल 13 मई को लिया गया था. इसमें 1 जेल स्टॉफ का सैंपल भी शामिल है. अभी तक हमें स्वास्थ्य विभाग से सैंपल की रिपोर्ट नहीं मिली है कि रिजल्ट निगेटिव हैं या पॉजिटिव? हम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. तब तक एहतियातन सभी लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है.

21 जमातियों को मिली जमानत, रिहाउधर 46 दिन बाद 21 जमाती रिहा कर दिए गए हैं. ये सभी जमाती क्वारेंटाइन के बाद अस्थायी जेल भेजे गये थे. माहमारी एक्ट में कोर्ट ने इन्हें जमानत दे दी है. ये दिल्ली, आंध्र प्रदेश, अलीगढ़ के रहने वाले हैं. उधर सरकार की सख्ती के बाद आगरा जिले में कोरोना नियंत्रित होता दिख रहा है. 26 कोरोना मरीज़ एक साथ डिस्चार्ज हुए हैं. 807 में से अब तक 573 मरीज़ डिस्चार्ज हो चुके हैं.

बता दें कोरोना संक्रमण से जूझ रही ताज नगरी आगरा के सेंट्रल जेल में 10 कैदी के संक्रमित मिले थे. मंगलवार को 12 कैदियों की दूसरी जांच रिपोर्ट में 10 पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद 100 कैदियों को क्वारंटाइन करवा दिया गया. 14 कैदी पहले से ही क्वारंटाइन थे, जिनमें से 10 अब संक्रमित मिले हैं. मंगलवार को 12 नए केस सामने आने के बाद आगरा में संक्रमितों की संख्या 777 हो गई थी. जिले में संक्रमण से अब तक 25 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:

प्रवासी मजदूरों के लिए बसों को अनुमति को लेकर यूपी में सियासत तेज

औरैया हादसाः ट्रकों से भेजे जा रहे थे मृतकों के शव, देर रात एंबुलेंस में शिफ्ट

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए आगरा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 18, 2020, 3:09 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button