किसानों का मजाक बना रहा है कांग्रेस कृष्णा चन्द्राकर सभापति (प्र ) कृषि समिती जँ प पंडरिया
किसानों का मजाक बना रहा है कांग्रेस कृष्णा चन्द्राकर सभापति (प्र ) कृषि समिती जँ प पंडरिया
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-प्रदीप रजक कुंडा
जब से काग्रेस सत्ता में आया है तब से किसानों को सिर्फ़ परेशान किया है कांग्रेस सत्ता में आते ही किसानों का धान पंजीयन में रकबा घटाने का काम किया उसके बाद जब धान खरीदी शुरू हुआ तो टोकन में लिमिट करके परेशान किया किसानों ने कई चक्का जाम धरना प्रदर्शन करने पर धान खरीदी करने के लिये सरकार को मजबूर किया उसके बावजूद सरकार ने अपनी नियत दिखाई और किसानों का 19 फरवरी का टोकन धारी किसानों का धान अभी भी नही लिया जब कि मुख्यमंत्री ने खुद कहा था कि 19 , 20 फरवरी टोकन धारी का पूरा धान सरकार खरीदी करेगा कह के आस्वासन दिया था परन्तु केवल 20 तारिक का ही धान खरीदी करके उसके बाउजूद कुछ काग्रेसी बन्धु बार बार वही पुराना मेसेज 19 फरवरी टोकन धारी का धान खरीदी करेगा सरकार करके किसानों का उपहास उड़ा रहे है यदि सरकार 19 फरवरी का धान खरीदी वास्तव मे करना चाहते है सरकार ये बताये किसानों का धान किस दिनांक को खरीदी करेगा और आप लोगों के पास कोई आदेश कापी है तो किसानों को पुराना मैसेज की जगह वह आदेश कापी शेयर करे अन्यथा किसानों का मजाक बनाना बन्द करे क्योंकि आप भी किसान के घर से है सरकार को किसान की धान खरीदी में कोरोना का डर है लेकिन शराब बेचने में कोई डर नही है आज तक किसानों को वर्ष 18/19 को गन्ना का बोनस नही मिला ना ही शेयर धारी किसानों को रियायत दर में जो 50 किलो शक्कर मिलता था ओ अभी भी नही मिला आज किसान वर्ष 19 / 20 में गन्ना बेच कर अपने पैसे के लिये किसान सरकार से पैसे के लिए गिड़गिड़ा रहा है फिर भी किसानों को गन्ना का पैसा अभी तक नही मिला किसानों को धान की अंतर राशी अप्रेल से दे रहा है अभी तक धान का बोनस नही मिला अब सरकार का फिर नया बहाना अब बोल रहा है किसानों को चार बार मे देगा बोनस देगा कुल मिलाकर किसानों को परेशान करने की मंशा बना रखा है कांग्रेस सरकार ना तो अभी तक 6 / 4 का सर्वे किया था चना , मशूर , तिवरा का भी राशी अभी तक कोई पता नही है वाहरे काग्रेस के सरकार
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100