Uncategorized
खिलाड़ी बालक व बालिका भिलाई में आयोजित अंडर 19 टेनिस बॉल क्रिकेट ट्रायल में हिस्सा लिए

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ मुगेली- सन राइस क्रिकेट सोसाइटी के खिलाड़ियों ने भिलाई में जौहर दिखाए। जलेश यादव द्वारा संचालित सन राइस क्रिकेट सोसाइटी के खिलाड़ी बालक व बालिका भिलाई में आयोजित अंडर 19 टेनिस बॉल क्रिकेट ट्रायल में हिस्सा लिए। इसमें चयनित खिलाड़ी चार मार्च को चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में खेल दिखाएंगे। इस अवसर पर पवन केशरवानी, छत्तीसगढ़ टेनिस बॉल के सचिव आजाद कुदरत , राकेश , जनक यादव, कोच व संचालक जलेश यादव शामिल थे। खिलाड़ियों में तुलसी सोनकर, दयालचमी गेंदले, देवकी यादव, मालती सोनकर, दुर्गा साहू राधिका यादव, ज्योति यादव व बालक में चित्रगुप्त अनंत, बलराम साहू, श्रीसंत खरे, विनायक यादव, गौरव सोनकर, अविनाश, अक्षय पटेल सम्मलित हुए।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117