छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग न्यूज बैजलपुर सोसायटी में कर्ज लिखाने व खाद लेने पहुँच रहे किसान



कवर्धा बोड़ला ब्लाँक के आदिम,जाति सेवा सहकारी समिति मर्या बैजलपुर सोसायटी में कर्ज लिखाने व खाद लेने पहुँच रहे क्षेत्र के किसान शाखा प्रबंधक आत्माराम पाटिल ने बताया है अब तक 271किसान का लिखाई कार्य किया जा चूका है व खाद भी 150 किसान को दिया गया है व नियम अनुसार आगे भी खाद देने व पैसा लिखाने का कार्य जारी है।

*बैजलपुर सोसायटी में चार सौ टोकन धारी किसानों का धान खरिदना बाकी है*

बैजलपुर सोसायटी में चार सौ टोकन धारी किसानों का धान खरिदी करना बाकी है जिससे टोकन धारी किसान बेहद नराज है व अपना धान कोचियों के हाथ बेचने के लिए मजबूर है।कियोंकि कर्ज पटाकर नया कर्ज लेना है।

विज्ञापन एवं समाचार
09111212085

Related Articles

Back to top button