कोरोना वायरस को मात देने के लिए जुलाई तक किए जाएंगे 1 करोड़ लोगों के टेस्ट: रिपोर्ट-Indian govt targets 10 million test of coronavirus by July | nation – News in Hindi
जुलाई तक होंगे ज्यादा से ज्यादा टेस्ट
Coronavirus: अगले दो महीने भारत के लिए बेहद अहम हो सकते हैं. इस दौरान मरीजों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ सकती है.
20 शहरों पर नजर
अंग्रेजी अखबार इकॉनमिक टाइम्स के मुताबिक टेस्ट के दौरान सरकार का फोकस 20 शहरों पर रहेगा. इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, भोपाल, इंदौर और चेन्नई के नाम हैं. आमतौर पर उन शहरों में ज्यादा टेस्ट किए जाएंगे जहां पॉजिटिव केस की दर ज्यादा है. इसके अलावा टेस्ट करने को लेकर नए रणनीति पर भी विचार किया जाएगा. दरअसल अगले दो महीने भारत के लिए बेहद अहम हो सकते हैं. इस दौरान मरीजों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ सकती है.
जुलाई में 5-7 लाख नए केस!अखबार ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि जुलाई तक देश भर में कोरोना के 5-7 लाख तक नए केस सामने आ सकते हैं. इतना ही नहीं अगस्त केआखिर तक ये आकड़ा 8-10 लाख के बीच पहुंच सकता है. ऐसे हालात से निपटने के लिए सरकार ने पूरी ताकत झौंक दी है. इस वक्त देश में 91 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. करीब 4-5 हजार केस हर दिन सामने आ रहे हैं.
क्या है पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा
कोरोना टेस्ट के ताजा आंकड़ों पर नजर डालें देश भर में 4.3 फीसदी लोग टेस्ट के दौरान पॉजिटिव निकल रहे हैं. जबकि महराष्ट्र में ये आंकड़ा 11.9% है. यानी हर सौ टेस्ट में से महाराष्ट्र में करीब 12 लोग पॉजिटिल निकल रहे हैं. दिल्ली में ये आंकड़ा 9% है. इसके बाद गुजरात (7.8%). छत्तीसगढ़(6%), तेलंगाना (5.4%), मध्य प्रदेश (4.9%) और पश्चिम बंगाल(4.6%) है. ये आंकड़े 15 मई तक के हैं.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार, अब तक 160 की मौत
Lockdown 4.0: नई गाइडलाइन में ये 7 बातें हैं सबसे अहम, आपके लिए जानना जरूरी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 18, 2020, 12:58 PM IST