देश दुनिया

8वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे, स्कूली विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार का बड़ा ऐलान

दोस्तों, इन दिनों देशभर में सर्दी का सितम जारी है। नए साल की शुरुआत से ही सर्दी का कहर देश के लगभग सभी राज्यों के अंदर देखने को मिल रहा है।

इसके अलावा कुछ राज्यों के अंदर तो बारिश जैसे हालात भी देखने को मिले हैं। इसके बाद अब सर्दी और भी अधिक बढ़ चुकी है।इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब जिला प्रशासन (District Administration) की तरफ से लगातार स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद (schools closed) करने का आदेश जारी किया जा रहा है।

राजस्थान (Rajasthan), दिल्ली (Delhi), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और उत्तर प्रदेश (Uttra Pradesh) जैसे राज्यों में विंटर वेकेशन का ऐलान किया जा चुका है
हालांकि, कुछ राज्यों में शीतकालीन अवकाश (winter vacation) अब खत्म हो चुका है, लेकिन कई स्थानों पर अब भी स्कूल की छुट्टियां (schools Holidays) चल रही है।

कुछेक जगहों पर तो भीषण सर्दी और शीतलहर को देखते हुए सर्दी की छुट्टियों (winter holidays) को आगे बढ़ाने का ऐलान कर दिया गया है।पहले 6 जनवरी 2024 तक विंटर वेकेशन रखने की बात कही गई थी लेकिन अब इसकी डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। वहीं अब कुछ राज्यों में 15 जनवरी तक विंटर वेकेशन रखा गया है।

10 जनवरी तक स्कूल बंद
अब हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से भी स्कूली बच्चों के लिए एक बहुत बड़ी अपडेट जारी की गई है। लखनऊ जिला प्रशासन (Lucknow District Administration) ने आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 10 जनवरी तक स्कूली छुट्टियों की घोषणा कर दी है।स्कूल टाइमिंग में बदलाव
कक्षा नवीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई लगातार जारी है। लेकिन स्कूल टाइमिंग (school timing) में प्रशासन की तरफ से बदलाव किया गया है। स्कूल का समय सुबह 10:00 से लेकर दोपहर के 3:00 तक निर्धारित किया गया है।स्कूलों में हीटर का उपयोग
इसके अलावा जिला प्रशासन की तरफ से विद्यार्थियों को क्लासरूम के अंदर ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। कक्षाओं का तापमान सामान्य रखने के लिए हीटर आदि का प्रयोग किया जाएगा।

जिला प्रशासन ने और भी कई तरह के नियम स्कूली विद्यार्थियों के लिए लागू किए हैं, जिसमें प्रशासन ने सभी स्कूलों को आदेश दिया है कि कोई भी स्कूल विद्यार्थियों को बाहर खुले में नहीं बैठाएगा
स्कूल यूनिफॉर्म अनिवार्य नहीं
जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के यूनिफॉर्म पहनने पर भी प्रतिबंध हटा दिया है। सर्दी को ध्यान में रखते हुए अब विद्यार्थी गर्म कपड़े पहन सकते हैं, जो उनको सर्दी से बचाव करने में मददगार साबित होंगे।

Related Articles

Back to top button