Balrampur News: मिड डे मील के खाने में मिली मरी हुई छिपकली, 70 बच्चों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, मचा हड़कंप

बलरामपुर। Balrampur News: बलरामपुर जिले की कुसमी विकासखंड की दूरी पानी में संचालित प्राथमिक स्कूल में मिड डे मील में एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। आज दोपहर को खाना खाने के दौरान एक बच्चे की थाली में मरी हुई छिपकली मिली है। जिसके बाद शिक्षा विभाग की टीम ने 70 बच्चों को कुसमी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
Read More: Khandwa News: बड़ा हादसा…कुएं में डूबने से 6 लोगों की मौत, इलाके में मचा हड़कंप
मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर का अवकाश होने के बाद स्कूल के सभी बच्चे मिड डे मील का भोजन कर रहे थे। तभी एक बच्चे की थाली में मरी हुई छिपकली पाई गई। यह देखकर मौके पर हड़कंप मच गया। जिसके बाद तत्काल बच्चों को अस्पताल लाया गया इस दौरान कुछ बच्चों ने उल्टी भी की। बच्चों के परिजन भी सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे।
Balrampur News: वहीं जिला मुख्यालय बलरामपुर से सीएमएचओ भी बच्चों का सही इलाज करने के लिए कुसमी पहुंचे। फिलहाल बच्चों की हालत सामान्य बताई जा रही है, लेकिन एहतियात के तौर पर सभी बच्चों को रात भर डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि, सभी बच्चों की हालत ठीक है। फिलहाल इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।