बिहार सरकार ने मधुमक्खी पालन के लिए 500 करोड़ का किया प्रावधान, इस पेशे से 50 हजार जुड़े-Bihar government has made a provision of 500 crores for beekeeping | patna – News in Hindi
बिहार में मधुमक्खीपालकों का बनेगा डेटाबेस
बिहार सकार ने मधुमक्खी (Bee) पालन को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है. केन्द्र सरकार द्वारा नेशनल बीकीपिंग एंड हनी मिशन का भी गठन किया जा रहा है.
मधुमक्खी पालन के व्यवसाय को कैसे मिलेगी गति
मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है. केन्द्र सरकार द्वारा नेशनल बीकीपिंग एंड हनी मिशन का भी गठन किया जा रहा है. डॉ. प्रेम ने बताया कि राज्य में पहले से भी मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए योजना चलाई जा रही है. शहद पालन के लिए राज्य सरकार की ओर से 75 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. अब केन्द्र सरकार की नई घोषणा से राज्य में मधुमक्खी पालन के व्यवसाय को गति मिलेगी और लाखों लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेगा.
शहद की ब्रांडिग की जाएगीडॉ. कुमार ने कहा कि राज्य में मधुमक्खी पालन को उड़ान देने के उद्देश्य से राज्य के सभी मधुमक्खी पालकों का डेटाबेस तैयार करने का निर्देश निदेशालय को दिया गया है. डेटाबेस तैयार हो जाने के बाद उनके द्वारा उत्पादित शहद का ब्रांडिंग किया जाएगा और बेहतर बाजार की व्यवस्था की जाएगी ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा मूल्य मिल सके. राज्य के सभी मधुमक्खी पालकों को विभाग द्वारा एक पहचान पत्र भी निर्गत किया जा रहा है ताकि उन्हें मधुमक्खी बक्सों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक परिवहन करने में कोई परेशानी नहीं हो.
ये भी पढ़ें: छपरा स्टेशन पर मजदूरों ने किया हंगामा, कटिहार जा रही ट्रेन से उतरकर 500 भागे
OPINION: बिहार लौटे प्रवासी मजदूर किसका खेल बनाएंगे, किसका बिगाड़ेंगे
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए पटना से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 18, 2020, 6:39 AM IST