देश दुनिया

छत्तीसगढ़: पूर्व सीएम अजीत जोगी की हालत में 8 दिन बाद भी सुधार नहीं | Chhattisgarh: Ex. CM Ajit Jogis condition not improved even after 8 days | raipur – News in Hindi

छत्तीसगढ़: पूर्व सीएम अजीत जोगी की हालत में 8 दिन बाद भी सुधार नहीं

रायपुर के श्रीनारायण अस्पताल में पूर्व सीएम अजीत जोगी भर्ती हैं

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajeet Jogi, EX. CM, Chattisgarh) की तबियत में आठ दिन बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है. उनकी हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है.

रायपुर. लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajeet Jogi, EX. CM, Chattisgarh) की तबियत में आठ दिन बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है. उनकी हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है. राजधानी रायपुर स्थित श्रीनारायण हास्पिटल (Srinarayan Hospital) के मैनेजिंग डॉयरेक्टर डॉ. सुनील खेमका ने जारी विस्तृत मेडिकल बुलेटिन (Medical Bulettin) में बताया है कि जोगी की हालत चिंताजनक लेकिन स्थिर बनी हुई है. वे कोमा से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. चिकित्सकों की टीम उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. इसके बावजूद मस्तिष्क की गतिविधियां शून्य होने से वे कोमा में चले गए हैं.

वेंटिलेटर पर हैं जोगी

अजीत जोगी को वेंटिलटर के माध्यम से सांस दी जा रही है. 74 वर्षीय अजीत जोगी को 9 मई को दोपहर में रेस्पिरेटरी अरेस्ट और कार्डियक अरेस्ट होने के बाद अस्तपताल में भर्ती कराया गया था. उनका उपचार डॉ. पंकज के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम द्वारा किया जा रहा है. डॉक्टरों के अनुसार उनका ह्दय, ब्लड प्रेशर और यूरिन आउटपुट नियंत्रित है.

अलग अलग डॉक्टरों से ली जा रही है सलाह15 मई को श्रीनारायणा हास्पिटल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. छत्रपाल सिंह साहू और डॉ. विवेक त्रिपाठी के अलावा न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. संजय शर्मा और डॉ. नचिकेत दीक्षित ने अजीत जोगी के मस्तिष्क का परीक्षण किया. डॉक्टरों की टीम ने सिंगापुर के नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. विजय कुमार शर्मा से टेलिकांफ्रेंसिंग से अजीत जोगी के स्वास्थ्य के संबंध में विस्तार से चर्चा की थी. राईलस ट्यूब के माध्यम से अजीत जोगी को खाना दिया जा रहा है. कांफ्रेंस कॉल के माध्यम से 16 मई को बेंगलुरु अस्पातल के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ संजीव सिंहा से संपर्क किया गया था.

9 मई को अजीत जोगी को कराया गया था दाखिल

डॉ. संजीव सिंहा और अन्य डॉक्टरों का कहना है कि अजीत जोगी को वर्तमान में दिए जा रहे इलाज को अभी ऐसे ही जारी रखा जाए और इस दौरान उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जाए. अजीत जोगी पिछली 9 मई को अस्पताल में भर्ती हुए थे, जहां उनका उपचार किया जा रहा है लेकिन उनकी सेहत में किसी प्रकार का कोई सुधार नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें: 1 साल में 7 तूफानों ने मचाई ‘तबाही’, अब एमफान को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी

लॉकडाउन 4.0 पर CM बघेल ने दिए सुझाव, कहा- मिले जोन तय करने का हक

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 17, 2020, 1:16 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button