कर्मचारी संघ जामुल में विदाई समारोह संपन्न
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। नगर पालिका परिषद जामुल में कर्मचारी संघ के तत्वावधान में विदाई एवं स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर थी। अध्यक्षता उपाध्यक्ष हरिष वर्मा ने किया।
नपा अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर ने इसे बेहतर परंपरा बताते हुये अपने विचार व्यक्त किया और कहा कि एैसे कार्यक्रमों से आपसी समन्वय बनता है और नगर पालिका परिषाद पूरे परिवार के रूप में तब्दील हो जाता हैं। नपा उपाध्यक्ष हरिष वर्मा स्थानातरित सीएमओ अमरनाथ दुबे की कार्य शैली की सराहनीय और अपेक्षा किया कि ऐसे ही कार्य आगे नगर पालिका जामुल में होंगे। नये सीएमओ राजेश तिवारी ने आश्वस्त किया कि पालिका में सभी जनप्रतिनिधी कर्मचारी को साथ लेकर जामुल के लिये अच्छा कार्य करने की बात कही और कहा कि विकास कार्य हो या अन्य कार्य हम सभी को साथ में लेकर विचार करके कार्य करेगे और आशा व्यक्त किया कि जो सहयोग अमर दुबे को मिला है। वो मुझे भी मिलेगा। वरिष्ठ नागरिक हेमशंकर शर्मा, वरिश्ट पार्षद कविता विश्वाल, सहायक अभियंता अनिल सिंह, राजस्व प्रभारी दुर्गेश गुप्ता, एसीसी सीएसआर के हेड ने भी संबोधित किया। स्थानातरित सीएमओ अमर नाथ दुबे ने कहा कि मै पहली बार सीएमओ पद में कार्य किया हुं। कार्य के दौरान आप सबका जो स्नेह मुझे प्राप्त हुआ।। कार्यक्रम में उप अभियंता प्रभा टोप्पो, पार्शदगण डोमार साहू, खम्हन ठाकुर, राजेन्द्र वर्मा, राम कुमारी साहू, के राजू, पूर्व सांसद प्रतिनिधि गज्जु साहू, पूर्व विधायक प्रतिनिधि लेखराम साहू, डी.डी. चन्द्राकर, गुल्ली साहू, पत्रकार चंदन गुप्ता समस्त अधिकारी कर्मचारी, स्वसहायता समूह के सफाई मित्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नीलकंठ वर्मा ने किया।