जम्मू-कश्मीर: डोडा में मारे गए आतंकी ताहिर अहमद भट की सेना को लंबे समय से थी तलाश | terrorist Tahir Ahmad Bhat army killed in Doda was looking for a long time Jammu and Kashmir | nation – News in Hindi


डोडा में मारे गए आतंकी ताहिर अहमद भट की 6 महीने से सेना को तलाश थी (फोटो-ANI)
डोडा में सुरक्षबलों ने मुठभेड़ (Encounter) में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को मार गिराया. मारे गए आतंकियों में एक ताहिर अहमद भट (Tahir Ahmad Bhat) है, जिसकी सुरक्षाबलों को लंबे समय से तलाश थी.
मुकेश सिंह ने बताया, ‘कल रात डोडा के पोत्रा गांव में आतंकी ताहिर अहमद भट की मौजदूगी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. हम इस आतंकी की जनवरी 2020 से ही तलाश कर रहे थे, जब हमने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी हारून को मार गिराया था. IGP मुकेश ने कहा कि हारून के मारे जाने के बाद भट ही यहां आतंकी गतिविधियों को नियंत्रित कर रहा था.
A joint operation was launched. Village was cordoned off. Terrorists started indiscriminate firing from a house. Encounter continued for 5 hrs&Tahir Ahmad Bhat was killed during encounter.Arms&ammunition recovered: Mukesh Singh, Inspector General of Police, Jammu.(2/2) pic.twitter.com/SxULnDRNPr
— ANI (@ANI) May 17, 2020
अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया गया था. टीम जब मौके पर पहुंची तो आतंकियों ने एक घर से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षबलों ने जवाब दिया. आतंकवादी संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद एक मकान में छिप गए. करीब 5 घंटे की मुठभेड़ के दौरान आतंकी ताहिर अहमद भट समेत दो मारे गए. सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं.
जवान ने अस्पताल में तोड़ा दम
उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया. मुकेश सिहं बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसमें सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.
डोडा में यह दूसरी मुठभेड़
डोडा जिले में इस साल सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच यह दूसरी मुठभेड़ है. इससे पहले 15 जनवरी को हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर हारून अब्बास सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था. इस महीने की शुरुआत में जिले में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था तथा उनके पास से कुछ हथियार एवं गोला बारुद भी बरामद किए गए थे. डोडा के साथ ही नजदीक के किश्तवाड़ जिले में हाल ही में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ी हैं. चेनाब घाटी के इन जिलों को एक दशक पहले आतंकवाद से मुक्त घोषित किया गया था.
ये भी पढ़ें- वंदे भारत मिशन: बांग्लादेश, रूस और यूक्रेन में फंसे भारतीयों की होगी वतन वापसी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 17, 2020, 6:34 PM IST