देश दुनिया

महाराष्ट्र सरकार ने भी 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन, ग्रीन जोन में रखे गये सिर्फ 5 जिले । Maharashtra government also extended lockdown till May 31 only 5 districts kept in green zone | nation – News in Hindi

महाराष्ट्र सरकार ने भी 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन, ग्रीन जोन में रखे गये सिर्फ 5 जिले

महाराष्ट्र में भी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक ग्रीन जोन (Green Zone) में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के साथ केंद्र की ओर से लगाये गये प्रतिबंधों के अलावा सभी कामों और सेवाओं को शुरू कर दिया गया है.

मुंबई. महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने भी राज्य में 31 मई तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने की घोषणा की है. लॉकडाउन 4.0 के दौरान महाराष्ट्र (Maharashtra) के सभी जिलों को तीन जोन में डिवाइड किया गया है. इस दौरान रेड जोन में 15 जिले रखे गये हैं. वहीं ऑरेंज जोन में 16 जिले रखे गये हैं. जबकि ग्रीन जोन में मात्र 5 जिलों को रखा गया है.

महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक ग्रीन जोन (Green Zone) में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के साथ केंद्र की ओर से लगाये गये प्रतिबंधों के अलावा सभी कामों और सेवाओं को शुरू कर दिया गया है.

ग्रीन जोन में 50% क्षमता के साथ शुरू किए जायेंगे सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट
हालांकि जहां केंद्र की ओर से जारी दिशानिर्देशों (Guidelines) में जहां राज्य सरकारों को राज्य के अंदर यातायात की छूट देने की बात कही गई है. वहीं महाराष्ट्र में एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर मनाही जारी रहेगी. यानी ग्रीन जोन से ऑरेंज जोन या ऑरेंज जोन से रेड जोन में कोई भी व्यक्ति नहीं जा सकता है. हालांकि अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा और उन्हें इसमें छूट मिलेगी.ग्रीन जोन में सार्वजनिक बसों और सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट (Public Transport) को शुरू कर दिया गया है. हालांकि उन्हें क्षमता से 50% यात्री ले जाने की ही छूट होगी ताकि सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया जा सके.

रेड जोन में नहीं खोले जायेंगे प्राइवेट ऑफिस
वहीं ग्रीन जोन में सभी ऑफिस भी शुरू कर दिए गये हैं. इसके अलावा इंड्रस्ट्री और स्माल इंड्रस्ट्री (Small Industry) शुरु किए जाने की भी ग्रीन जोन में अनुमति दे दी गई है. हालांकि प्रतिबंधित क्षेत्रों और रेड जोन में वैसे ही कड़ाई जारी रहेगी.

मुंबई और MMR इलाके, पुणे और PMR इलाके को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों को 33% कार्यक्षमता के साथ खोल दिया गया है. पुणे और मुंबई सहित MMR इलाके में 5% सरकारी कर्मचारी रहेंगे.

जबकि रेड जोन में प्राइवेट ऑफिस नहीं खुलेंगे. राज्य सरकार ने रेड जोन में स्थानीय प्रशासन (Local Administration) को यह अधिकार दे दिये हैं कि किस दुकान को खोलना है और किसे नहीं. हालांकि यह भी कहा गया है कि इन दिशानिर्देशों को बदला भी जा सकता है.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन 4.0 में मिली कई छूटें लेकिन इन सेवाओं और गतिविधियों पर लगी रहेगी रोक

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 17, 2020, 9:59 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button