COVID-19: स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा- देश में अब 13.6 दिन में हो रहे दोगुने मामले | COVID-19 Harsh Vardhan said now double the cases happening in 13-6 days in the country | nation – News in Hindi
हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 106 दिन में 80 हजार पहुंची, जबकि ब्रिटेन, इटली, स्पेन, जर्मनी और अमेरिका में इस संख्या पर पहुंचने में 44 से 66 दिन लगे थे. आठ राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख, मेघालय, मिजोरम, पुडुचेरी और अंडमान निकोबार द्वीप समूह और दादर एवं नागर हवेली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का कोई मामला सामने नहीं आया है. हर्षवर्धन ने एक बयान में कहा कि सिक्किम, नगालैंड, दमन और दीव तथा लक्षद्वीप में अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है.
देश में 90 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित
देश में सोमवार से देशव्यापी लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होगा. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने रविवार को देशव्यापी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने की घोषणा की. एनडीएमए ने अपने आदेश में कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन उपायों को और 14 दिन के लिए लागू किये जाने की जरूरत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 से मृतकों की संख्या 2,872 हो गई है और मामलों की कुल संख्या 90,927 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 120 लोगों की मौत हुई है जबकि 4,987 मामले सामने आये है. मंत्रालय ने बताया कि देश में 53,946 मरीजों का इलाज चल रहा है, 34,108 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर चला गया.स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इस तरह अब तक करीब 37.51 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं.’ हर्षवर्धन ने एक ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 से निपटने में भारत की बेहतर रणनीति के कारण देश में 80 हजार मामले होने में 106 दिन का समय लगा जबकि ब्रिटेन, इटली, स्पेन, जर्मनी और अमेरिका जैसे देशों में यह संख्या होने में 44-66 दिन लगे. मुझे वास्तव में विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम महामारी के खिलाफ इस युद्ध को जीतेंगे.’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए साधारण स्वच्छता उपायों जैसे साबुन से हाथ धोना या सेनिटाइज़र का उपयोग करना, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकना और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करना आदि अपनाना जरूरी है.
कोविड-19 अस्पतालों में 1,80,473 बिस्तर
स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे की तैयारियों पर विस्तार से बताते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि देश में अब 916 समर्पित कोविड-19 अस्पतालों में 1,80,473 बिस्तर, 1,61,169 पृथक वार्ड और 19,304 आईसीयू हैं. कोविड-19 के लिए 2,044 समर्पित स्वास्थ्य केन्द्रों में 1,28,304 बिस्तर (1,17,775 पृथक बिस्तर और 10,529 आईसीयू बिस्तरों) के साथ 9,536 पृथक केन्द्र और 5,64,632 बिस्तरों के साथ 6,309 देखभाल केन्द्र हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘इस वायरस से निपटने के लिए सामाजिक दूरी बनाये रखना हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है और इसलिए एक दूसरे से रूबरू होते हुए ‘दो गज की दूरी’ सुनिश्चित की जानी चाहिए.’’
उन्होंने लोगों को बहुत आवश्यक होने पर ही यात्रा करने और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी. मंत्री ने कहा कि स्वच्छ भोजन के लिए सावधानी बरतकर कोविड-19 को फैलने से रोकने में मदद मिल सकती है. उन्होंने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के महत्व पर भी जोर दिया जो स्व-मूल्यांकन में मदद करता है और कोविड-19 के मामलों की जानकारी प्रदान करता है. हर्षवर्धन ने कहा कि केन्द्र ने राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों और केन्द्रीय संस्थानों को 90.22 लाख एन-95 मास्क और 53.98 लाख व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) उपलब्ध कराये हैं.