देश दुनिया

कैबिनेट सचिव ने की राज्‍यों से चर्चा, लॉकडाउन 4 के नियमों पर हुए हुई बातचीत | cabinet secretary rajiv gauba hold meeting with states on lockdown 4 covid 19 coronavirus | nation – News in Hindi

कैबिनेट सचिव ने की राज्‍यों से चर्चा, लॉकडाउन 4 के पालन को लेकर हुई बात

31 मई तक बढ़ गया है लॉकडाउन.

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा (Rajiv Gauba) ने रविवार रात 9 बजे सभी राज्‍यों से वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. देश में 31 मई तक बढ़ाया गया है लॉकडाउन (Lockdown 4).

नई दिल्‍ली. बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामलों के बीच रविवार को केंद्र सरकार की ओर से देश में लॉकडाउन (Lockdown 4) का चौथा चरण लागू कर दिया गया. यह 31 मई तक लागू रहेगा. गृह मंत्रालय ने इसकी गाइडलाइंस भी जारी की दी हैं. वहीं कैबिनेट सचिव राजीव गौबा (Rajiv Gauba) ने रविवार रात 9 बजे सभी राज्‍यों से वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. इसमें लॉकडाउन के पालन कराने को लेकर अहम निर्देश दिए गए.

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने केंद्र सरकार द्वारा राज्‍य सरकारों को दिए गए रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन तय करने के अधिकार को लेकर भी चर्चा की. इस दौरान रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में गतिविधियों और विभिन्‍न कार्यों के संचालन को लेकर बनाई जाने वाली योजना पर विचार विमर्श हुआ.

 

राज्‍यों को यह भी अधिकार दिया गया कि वे कंटेनमेंट जोन के बाहर उन गतिविधियों की भी अनुमति दे सकते हैं, जिनपर राष्‍ट्र स्‍तर पर पाबंदी नहीं लगी है.

इस दौरान जानकारी दी गई कि राज्‍य अब रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन का निर्धारण कर सकेंगे. राज्‍यों को रात्रिकालीन कर्फ्यू और लोगों को फेस्‍क लगाने के नियम का पालन कराना अनिवार्य होगा.

 

बता दें कि जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर अन्‍य सभी के लिए शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक बाहर निकलना मना है.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रविवार रात तक 90927 हो गए हैं. वहीं देश में अब तक 2872 लोगों की मौत हो चुकी है. इस खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है. इस दौरान देश में कई सेवाओं पर पाबंदी जारी रहेगी. अब राज्‍य खुद से कोविड 19 के रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन तय कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Lockdown 4: स्‍कूल-कॉलेज, बस, मेट्रो, क्‍या रहेंगी पाबंदी, किसे मिलेगी छूट, यहां जानें सबकुछ

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 17, 2020, 9:59 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button