कैबिनेट सचिव ने की राज्यों से चर्चा, लॉकडाउन 4 के नियमों पर हुए हुई बातचीत | cabinet secretary rajiv gauba hold meeting with states on lockdown 4 covid 19 coronavirus | nation – News in Hindi
31 मई तक बढ़ गया है लॉकडाउन.
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा (Rajiv Gauba) ने रविवार रात 9 बजे सभी राज्यों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. देश में 31 मई तक बढ़ाया गया है लॉकडाउन (Lockdown 4).
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों को दिए गए रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन तय करने के अधिकार को लेकर भी चर्चा की. इस दौरान रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में गतिविधियों और विभिन्न कार्यों के संचालन को लेकर बनाई जाने वाली योजना पर विचार विमर्श हुआ.
Cabinet Secretary Rajiv Gauba to hold a video conference with states at 9.00 pm tonight for further elaboration of state-specific issues regarding #LockDown4, under which states have to decide various zones and activities to be allowed in these zones. https://t.co/HBlPBydSXk
— ANI (@ANI) May 17, 2020
राज्यों को यह भी अधिकार दिया गया कि वे कंटेनमेंट जोन के बाहर उन गतिविधियों की भी अनुमति दे सकते हैं, जिनपर राष्ट्र स्तर पर पाबंदी नहीं लगी है.
इस दौरान जानकारी दी गई कि राज्य अब रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन का निर्धारण कर सकेंगे. राज्यों को रात्रिकालीन कर्फ्यू और लोगों को फेस्क लगाने के नियम का पालन कराना अनिवार्य होगा.
A limited number of activities to remain prohibited throughout the country. States to decide containment zones, red, orange, and green zones. National directives like night curfew and wearing face masks to be mandatory. https://t.co/QvZpIPIsTI
— ANI (@ANI) May 17, 2020
बता दें कि जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर अन्य सभी के लिए शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक बाहर निकलना मना है.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रविवार रात तक 90927 हो गए हैं. वहीं देश में अब तक 2872 लोगों की मौत हो चुकी है. इस खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है. इस दौरान देश में कई सेवाओं पर पाबंदी जारी रहेगी. अब राज्य खुद से कोविड 19 के रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन तय कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Lockdown 4: स्कूल-कॉलेज, बस, मेट्रो, क्या रहेंगी पाबंदी, किसे मिलेगी छूट, यहां जानें सबकुछ
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 17, 2020, 9:59 PM IST