छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रिसाली निगम करवा रही है अपने क्षेत्र के सबसे बड़ा नाला का युद्वस्तर पर साफ-सफाई

भिलाई। प्री मानसून के मददेनजर रिसाली क्षेत्र के नाला नालियों में जल भराव के आशंका के बीच रविवार को रिसाली निगम आयुक्त श्री प्रकाश कुमार सर्वे की उपस्थिति में रिसाली क्षेत्रांर्गत ब?ा नाला जोकि कल्याणी मंदिर टंकी मरोदा से होकर कृष्णा टाकीज रोड से गुजर कर परमेश्वरी भवन के पीछे से होकर दुर्ग-दल्ली रेलवे पुल के पास जाकर मिलती है। को चैन माउटेन मशीन द्वारा व्यापक रूप से साफ-सफाई कार्य प्रारंभ कराया गया। ज्ञातव्य हो कि 6 किलोमीटर लंबी उक्त उल्लेखित बड़ा नाला कल्याणी मंदिर टंकी मरोदा से होकर मस्जिद, बीएसपी नर्सरी, वीआईपी नगर, मैत्री नगर, आशीष नगर पूर्व, कृष्णा टाकीज रोड रिसाली, प्रियंका नगर, आशीष नगर पश्चिम, प्रगति नगर, मैत्रीकुंज आदि कॉलोनियों से होकर गुजरती है। उक्त बड़ा नाला का कई वर्षों से सफाई नहीं होने से पूरी तरह पेड़ पौधौं और झाडिय़ों तथा मलबों से पट गया था। अल्प वर्षा में ही जल भराव होने एवं पानी का समुचित निकासी नहीं होने से गंदा पानी सड़कों में बहने लगता था तथा कचरा एवं पेड़ पौधे स?कों में फैलने से बारिश में मौसमी बीमारी फैलने की आशंका हमेशा बनी रहती थी। जिससे स्थानीय निवासियों को हमेशा दिक्कतों का सामना करना प?ता था। निगम आयुक्त श्री सर्वे द्वारा स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग दर मीटिंग में अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लाने के बाद निगम आयुक्त श्री सर्वे ने उक्त नाला का औचक निरीक्षण कर सफाई करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। आयुक्त श्री सर्वे के निर्देश के परिपालन में निगम अधिकारियों ने चैन माउटेन मशीन को नाला में उतारकर गहराई में जमी मलबे को निकाला गया तथा नाला के दोनों किनारों में उगे पे?-पौधों की सफाई कराई गई। नाला का संपूर्ण सफाई अभियान निरंतर आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी। उल्लेखित नाला का सफाई कार्य के दौरान निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री जगन्नाथ कुशवाहा, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक श्री बृजेन्द्र परिहार, मशीन ठेकादार पीवी रमन के अलावा वार्ड के सफाई सुपरवाइजर मौके पर उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button