छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

इस्पात क्लब के प्रयासों से सीमित सुविधाओं के बाद भी निखर रहे हुडको इस्पात क्लब के वालीबॉल खिलाड़ी

भिलाई। बीएसपी के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के द्वारा संचालित इस्पात क्लब हुडको की वर्तमान कार्यकारिणी के अथक प्रयासों से क्लब में वॉलीबाल प्रशिक्षण शुरू करवाया गया। सुविधाओं के अभाव एवं रात्रि समय अभ्यास हेतु प्रकाश की व्यवस्था न होने के बावजूद अल्प समय में ही यहां के प्रशिक्षित बालक-बालिकाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रतिभा का परिचय दिया। इस वर्ष इसी मैदान में अभ्यासरत सीनियर महिला टीम दुर्ग जिला को छत्तीसगढ़ राज्य अंतर जिला वॉलीबाल चैम्पियन होने का गौरव प्राप्त हुआ। यहां प्रशिक्षित महिला टीम ने बालाघाट और मैहर में आयोजित अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में क्रमश विजेता और उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया है।

इस ग्राउंड में खेलने वाले राष्ट्रीय महिला खिलाडियों में कु विद्या नायर, कु रूचि, कु मनीषा, कु कोमल सिंह, कु मनप्रीत कौर, कु आकांशा बनाफर, कु वैष्णवी साहू, कु प्रगति बाघ, कु पलक हिरानी, कु दीप्ति राठौर, कु एस रौशनी, कु हेमा निषाद, कु माया नायर व कु अपूर्वा शामिल है। इसी प्रकार पुरुष खिलाडि?ों में सोमेश्वर माझी, मनोज बीसाई, रितेश नायर, अतुल, दिव्यांशु, मोहम्मद असलम, अंकित मल्लिक, अंकुर मल्लिक, निशांत सिंह, पुरन वर्मा, रोहन, अजय व बृजेश आदि शामिल हैं। यहां से प्रशिक्षक महिला शीला निकुंज, पी विशाखा रेड्डी, सुनीता नायक तथा पुरुष प्रशिक्षकों में वी एन सोनी, आशीष केवट हैं। हुडको इस्पात क्लब में मुख्य प्रशिक्षक के रूप मे ंछत्तीसगढ़ के प्रथम अंतराष्ट्रीय वॉलीबॉल रेफरी, एनआईएस कोच तथा वीर हनुमान सिंह अवार्डी विनोद नायर हैं।

Related Articles

Back to top button