छत्तीसगढ में वापस आने वाले मजदूरों से मिलने बाईपास टोल नाका पहुंचे सांसद विजय बधेल कहा मजदूरों को घर तक पहुंचाने सरकार बसों का करें इंतजाम
भिलाई। कोरोना महामारी के संकट काल में विभिन्न राज्यों से छत्तीसगढ़ गृह ग्राम पहुंच रहे छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूरों ये मिलने सांसद विजय बधेल बाई पास टोल नाका पहुंचे । श्री बघेल ने मजदूरों से भेंट व चर्चा कर हालचाल पूछा और मजदूरों के गृह ग्राम पहुंचने के लिए सहयोग करते हुए कहा प्रवासी छत्तीसगढ़ के मजदूरों घर तक पहुंचाया जेयेगा। छत्तीसगढ़ सरकार मजदूरों को वापस छत्तीसगढ़ लाने में नेक इरादे से काम नहीं कर रही है, मजदूर टृक में भर कर बिना सोशल डिस्टेडीग के आने मजबूर हैं, भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ की सीमा में मजदूरों को लाने बसों की व्यवस्था करने की मांग करते विभिन्न राज्यों में बसे प्रवासीयो मजदूरों के लिए तत्काल रेल मंत्रालय व सम्बंधित राज्य से चर्चा कर ट्रेन चलाने की भी मांग की है। विगत कई दिनों से दुर्ग राजनांदगांव बाईपास रोड पर टोल नाका के समीप भारतीय जनता पार्टी एवं जागृति दुर्गा उत्सव समिति द्वारा भोजन ,पानी ,छाछ, बिस्किट एवं नमकीन नाश्ता उपलब्ध कराया जा रहा है, संस्था के कार्य को प्रोत्साहन देने के लिए एवं प्रवासी मजदूरों के सहयोग के लिए दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल जी बाईपास टोल नाका पहुंचकर मजदूरों का हालचाल जाना एवं उनके भोजन – नाश्ते की व्यवस्था मैं समिति के साथ सहयोग करते हुए समिति के इस कार्यों की प्रशंसा कीया एवं सहयोग में लगे सिख समुदाय के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की उन्हें भी ऐसे कार्यों में सहयोग के लिए साधुवाद दिया।
इस कार्य में मुख्य रूप से समिति के पार्षद अरुण सिंह ,मनमोहन शर्मा, रविंद्र सिंह बघेल,सुनील अग्रवाल ,आशीष अग्रवाल, सौरभ पांडे, सोनू निगम,वामन शर्मा,विजय ड?सेना, राजा साहू, शैलेश साहू , पारस साहू ,मयंक शर्मा,अमन ताम्रकर , सतबीर सिंह ,अमन सिंह ,शशांक चंद्राकर ,मयंक भारद्वाज ,संजय सिंह आदि की उपस्थिति रहे।