देश दुनिया

राष्ट्रपति भवन में तैनात दिल्ली पुलिस का एक ACP कोरोना पॉजिटिव, स्टाफ क्वारंटीन पर – lockdown ACP of Delhi Police posted at Rashtrapati Bhavan on covid19 Corona positive nodrss | delhi-ncr – News in Hindi

राष्ट्रपति भवन में तैनात दिल्ली पुलिस का एक ACP कोरोना पॉजिटिव, स्टाफ क्वारंटीन पर

रविवार को भी राष्ट्रपति भवन में तैनात दिल्ली पुलिस के एक एसीपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. (Photo-PTI)

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अधिकारी और जवान लगातार कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित हो रहे हैं. पिछले एक महीने के दौरान दिल्ली पुलिस के लगभग 200 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के जवान कोरोना (Coronavirus) से लगातार संक्रमित हो रहे हैं. रविवार को भी राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में तैनात दिल्ली पुलिस के एक एसीपी (ACP) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस एसीपी के संपर्क में आए सभी स्टाफ को फिलहाल क्वारंटीन किया गया है. इससे पहले भी शनिवार को दिल्ली पुलिस की एक महिला एसीपी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. कुछ दिन पहले भी दिल्ली पुलिस में तैनात एक आईपीएस (IPS) अधिकारी और उनके ऑफिस में तैनात 8 स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

राष्ट्रपति भवन में तैनाता था एसीपी
दरअसल में दिल्ली पुलिस के अधिकारी और जवान लगातार कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. पिछले एक महीने के दौरान दिल्ली पुलिस के लगभग 200 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित इलाकों में इन जवानों की तैनाती के बाद से ही मामले में काफी उछाल देखने को मिल रहे हैं. कोविड-19 महामारी के संक्रमण से अब तक 100 जवान ठीक होचुके हैं. संक्रमण से ठीक हो चुके जवान फिलहाल डिस्चार्ज हो कर होम क्वारंटीन पर हैं.

delhi police, ACP, corona infection graph, Coronavirus, Coronavirus in Delhi, Covid-19, Delhi Police, delhi police commissioner, delhi police corona cases, Delhi Police Coronavirus, Home quarantine, राष्ट्रपति भवन, Rashtrapati Bhavan, दिल्ली पुलिस, एसीपी, कोरोना पॉजिटिव lockdown ACP of Delhi Police posted at Rashtrapati Bhavan on covid19 Corona positive nodrss

दिल्ली पुलिस के अधिकारी और जवान लगातार कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं.

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था का पालन करने के लिए इन जवानों को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में लगाया गया है. इनके साथ भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और केंद्रीय अर्धसैनिक बल (CRPF) के जवानों को भी तैनाती की गई है. इन अर्धसैनिक बलों के जवान भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. आईटीबीपी के लगभग 155 जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

लगातार हो रहे हैं कोरोना संक्रमित
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना के 422 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 276 मरीज कोरोना की जंग जीत कर घर जा चुके हैं. दिल्ली में कोरोना से जंग जीत कर 4202 मरीज घर जा चुके हैं. वहीं रविवार तक दिल्ली में कोरोना से 148 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. फिलहाल दिल्ली में 5405 एक्टिव केस हैं. बता दें कि दिल्ली हेल्थ बुलेटिन में क्यूमिलेटिव डेथ वाले आंकड़े में केवल उन्हीं मौतों को शामिल किया गया है, जिसमें इसका प्राथमिक कारण कोरोना रहा हो. यह रिपोर्ट डेथ ऑडिट कमेटी अस्पतालों से मिले केस शीट के आधार पर जारी करती है.

ये भी पढ़ें: 

जानिए बिना राशन कार्ड 8 करोड़ लोगों को मुफ्त में कैसे मिलेगा 5 किलो अनाज और चावल

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 17, 2020, 6:15 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button