छत्तीसगढ़

हथमुड़ी क्वॉरेंटाइन सेंटर में डॉक्टरों ने किया जांच ।

।। हथमुड़ी क्वॉरेंटाइन सेंटर में डॉक्टरों ने किया जांच ।।

।। कुंडा न्यूज़ प्रदीप रजक कुंडासबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

कोविड-19 कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए विकासखंड के अनेकों स्कूलों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है। जहां वापसी होने वाले मजदूरो की भोजन व्यवस्था एवं ठहराव की विभिन्न सुविधा क्वॉरेंटाइन सेंटर प्रभारी विद्यालयों के प्रधान पाठक एवं ग्राम पंचायत सरपंचों के द्वारा किया जा रहा है। इसी तरह विकासखंड पंडरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत हथमुड़ी में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं शासकीय प्राथमिक शाला को

 

क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है। जहां क्वॉरेंटाइन प्रभारी और सहायक प्रभारी अपनी नियमित उपस्थिति देकर अपने कर्तव्यो का पालन कर रहे हैं । वहीं पर सरपंच श्रीमती गायत्री बालमुकुंद चंद्रवंशी के द्वारा दोनों क्वॉरेंटाइन सेंटर में ग्रीन जोन एवं रेड जोन से वापस हुए मजदूरों की उचित व्यवस्था व देखभाल किया जा रहा है। मिडिल स्कूल में 11 पुरुष 9 महिला कुल 20 प्राथमिक शाला में 7 पुरुष

 

4 महिला 4 बच्चा कुल 15 मजदूर ठहरे हुए हैं। जो विगत 4 मई से आना प्रारंभ किए हैं अंतिम बार 16 मई को 2 मजदूर वापस हुए है। इन सभी वापस हुए मजदूरों का कुंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ जे
.पी. चंद्रवंशी के द्वारा जांच किया गया। जांच में सभी 35 मजदूर एवं बच्चों का स्वास्थ्य सामान्य पाया गया है । वह

 

 

किसी भी प्रकार के खतरे से बाहर है। जांच के दरमियान क्षेत्रीय जनपद सदस्य श्रीमती अंजनी कृष्णा चंद्राकर, सरपंच श्रीमती गायत्री बालमुकुंद चंद्रवंशी, सचिव दुलारी राम साहू, क्वॉरेंटाइन प्रभारी शिक्षक हेमलाल साहू, सहायक प्रभारी देवेश वैष्णव एवं प्राथमिक स्कूल के प्रभारी अजय राठौर, सहायक प्रभारी कपिल देव चंद्राकर के साथ ही साथ उप सरपंच श्रीमती शशि बाई चंद्रवंशी, पंच श्रीमती अर्चना गुप्ता,अघनु साहू, कोमल चंद्रवंशी, के साथ ही साथ ग्राम वासियों में मन्नूलाल चंद्रसेन, विघ्नेश चंद्रसेन, सुखदेव चंद्रवंशी, सरोज चंद्राकर, सुखदेव वैष्णव, दिनेश गुप्ता आदि सोसल डिस्टेंस व लॉक डाउन का पालन करते हुए उपस्थित रहे।।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button