भोपाल में दोगुनी हुई COVID-19 संक्रमितों की रफ्तार, औसतन 28 मरीज मिल रहे रोजाना increase in corona cases in bhopal madhya pradesh mppm nodtg | bhopal – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/kgmu-death-6.jpg)
![भोपाल में दोगुनी हुई COVID-19 संक्रमितों की रफ्तार, औसतन 28 मरीज मिल रहे रोजाना भोपाल में दोगुनी हुई COVID-19 संक्रमितों की रफ्तार, औसतन 28 मरीज मिल रहे रोजाना](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/kgmu-death-6.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
भोपाल में बढ़ रहे कोरोना केस (फाइल फोटो)
एक मई से 15 मई के बीच भोपाल (Bhopal) में मरीजों की संख्या में 83 फीसदी का इजाफा हुआ है. जहां एक मई को राजधानी में 521 पॉजिटिव मरीज थे वहीं 15 मई को ये आंकड़ा बढ़कर 954 हो गया
खुद पर बंदिशें नहीं लगा पा रहे लोग, इससे बढ़ रहा इन्फेक्शन
कोरोना के बढ़ते संक्रमण की सबसे बड़ी वजह आम लोगों का लॉकडाउन के नियमों का पालन ना करना है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने के कारण कोरोना संक्रमण की चेन शहर में बढ़ती गई है. अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ हजार की संख्या को पार कर चुका है. लॉकडाउन 3.0 का रविवार को आखिरी दिन है. इसके बाद अब सोमवार से लॉकडाउन 4.0 की शुरूआत होने वाली है. ऐसे में लोग खुद पर बंदिशें नहीं लगा रहे हैं. इसके साथ ही कंटेंनमेंट क्षेत्रों में संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग की रफ्तार भी भोपाल में समय के साथ धीमी होती जा रही है. जिन पर इलाज की जिम्मेदारी थी उनके पॉजिटिव आने पर यानी स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के कर्मचारियों के पॉजीटिव आने के बाद उनके घरों के आस-पास से सैंपलिंग में देरी हुई, इस वजह से संक्रमण एक जगह से दूसरी जगह फैलता रहा.
दूसरे जिलों में भी बढ़ रहे संक्रमित मरीजराजधानी भोपाल के अलावा इंदौर, उज्जैन में भी मई में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हुई है. इंदौर में बीते 15 दिनों में मरीजों की संख्या 1,515 से बढ़कर 2,299 हो गई यानी रोजाना औसत 50 मरीज मिलने के साथ ही 51 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह उज्जैन में मरीजों की संख्या में 93.2 प्रतिशत तो जबलुपर में 41.1 प्रतिशत मरीज बढ़े. इस दौरान बुरहानपुर में सबसे तेजी से संक्रमण में बढ़ावा हुआ. यहां एक मई को सिर्फ एक मरीज था जिनकी संख्या बढ़कर अब 122 पहुंच गई है.
1 मई से 15 मई तक के आंकड़ों की स्थिति
भोपाल में 83 प्रतिशत, इंदौर में 51.4 प्रतिशत, उज्जैन में 93.2 प्रतिशत, जबलपुर में 41.1 प्रतिशत, बुरहानपुर में 12.20 प्रतिशत, खरगौन में 22.2 प्रतिशत, धार में 21.3 प्रतिशत और खंडवा में 44.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है.
ये भी पढ़ें: MP: रिक्शे से 800 KM का सफर तय कर छतरपुर पहुंचा शख्स, बच्चों को भूख लगी तो…
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 17, 2020, 3:29 PM IST