मलेशियाई जेलों में कैद 250 पाकिस्तानियों की हुई स्वदेश वापसी | 250 Pakistanis imprisoned in Malaysian jails returned | nation – News in Hindi
इन नागरिकों की एयरपोर्ट पर आते ही स्क्रीनिंग की गई. फोटों साभार/ट्विटर
अधिकारियों के अनुसार कुआलालंपुर में पाकिस्तान उच्चायोग के प्रयासों से इन पाकिस्तानी कैदियों की रिहाई संभव हो पाई है. वहीं मलेशिया में पाकिस्तानी उच्चायुक्त आमना बलोच ने कहा कि ईद से पहले तीन फ्लाइट्स के जरिये तमाम पाकिस्तानी कैदियों की वापसी को सुनिश्चित किया जाएगा.
संक्रमण के मद्देनजर इन नागरिकों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की गई
‘जीएनएन एचडी टीवी’ की खबर के हवाले से कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर इन नागरिकों की एयरपोर्ट पर आते ही इनकी स्क्रीनिंग की गई और इन्हें वहीं से क्वारंटाइन कैंप रवाना कर दिया गया है. अधिकारियों के अनुसार कुआलालंपुर में पाकिस्तान उच्चायोग के प्रयासों से इन पाकिस्तानी कैदियों की रिहाई संभव हो पाई है. वहीं मलेशिया में पाकिस्तानी उच्चायुक्त आमना बलोच ने कहा कि ईद से पहले तीन फ्लाइट्स के जरिये तमाम पाकिस्तानी कैदियों की वापसी को सुनिश्चित किया जाएगा.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने और इसके खतरे के मद्देनजर ज्यादातर देशों में लॉकडाउन और अन्य प्रतिबंध लगाए गए हैं. इस वजह से ज्यादातर देशों के नागरिक अन्य देशों में फंसे हुए हैं. जहां इनकी वतन वापसी नहीं हो पा रही है, वहीं बेरोजगार होने के बाद ये कई आर्थिक संकटों से भी घिर गए हैं. ऐसे में ज्यादातर देशों की सरकारें अपने नागरिकों की वापसी को प्रयासरत हैं. पाकिस्तान के भी कई नागरिक यूएई, अमेरिका, मलेशिया समेत कई देशों में मौजूद हैं. हालांकि अब उनकी स्वदेश वापसी की जा रही है.ये भी पढ़ें –द. कोरिया : कोरोना ट्रैकिंग ऐप ने पार्टनर्स को धोखा देने वालों का भांडा फोड़ा
पाकिस्तान में क्यों सुर्खियों में है ‘नेकी की टोकरी’, जानिए क्या है मामला
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 17, 2020, 4:40 PM IST