देश दुनिया

Cyclone Amphan Live: कोरोना के बीच 8 राज्यों पर मंडराया तूफान का खतरा, जानिए कब कहां से गुजरेगा चक्रवाती तूफान-cyclone amphan live updates severe cyclonic storm weather bay of bengal odisha 8 states | nation – News in Hindi

Cyclone Amphan Live: कोरोना के बीच 8 राज्यों पर मंडराया तूफान का खतरा, जानिए कब कहां से गुजरेगा चक्रवाती तूफान

अगले 12 घंटे में ये खतरनाक से बेहद खतरनाक तूफान (Severe Cyclonic Storm) में तब्दील हो सकता है.

Cyclone Amphan Update: कोरोना (Covid-19) संकट के बीच भारत के आठ राज्यों में अब चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है. 18 से 20 मई के बीच ये तूफान कभी भी तट से टकरा सकता है.

नई दिल्ली. चक्रवाती तूफान एमफन (Cyclone Amphan) लगातर तट की तरफ आगे बढ़ रहा है. इस चक्रवात के ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट से टकराने की आशंका है. ऐसे में इन राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में मौसम का मिजाज अभी से ही बदल गया है. रविवार शाम से ही इन इलाकों बारिश शुरू हो जाएगी. जबकि 18 से 20 मई के बीच ये तूफान कभी भी तट से टकरा सकता (Landfall) है. दो दिन पहले से बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में कम दबाव का एक क्षेत्र देखा जा रहा था. अब ये तूफान का रुप ले चुका है.

> 12 जिलों में अलर्ट: अगले कुछ घंटे में ये तूफान खतरनाक रूप ले सकता है. ओडिशा के 12 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही तटवर्ती इलाकों को खाली कराया जा रहा है. ओडिशा और बंगाल के अलावा 8 जिलों को अलर्ट पर रखा गया है.

> कब होगा लैंडफॉल: 20 मई दोपहर के आसपास ये तूफान पश्चिम बंगाल के द्वीप सागर और बांग्लादेश के हातिया द्वीप के बीच टकरा सकता हैफिलहाल कहां पहुंचा है तूफान?
मौसम विभाग ने रविवार सुबह 11 बजे तूफान को लेकर ताजा बुलेटिन जारी किया है. इसके मुताबिक ये तूफान फिलहाल बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में है और ये उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है. हवा की रफ्तार इस वक्त 3 किलोमीटर प्रतिघंटा है. तट से इसकी दूरी का हिसाब लगाया जाय तो ये ओडिशा के पारादीप से 990 किलोमीटर दक्षिण में है. जबकि पश्चिम बंगाल के दीघा से इसकी दूरी 1260  किलोमीटर दक्षिण पश्चिम की तरफ है.

ये है तूफान का रास्ता

इन इलाकों से गुजरेगा तूफान
अगले 12 घंटे में ये खतरनाक से बेहद खतरनाक तूफान (Severe Cyclonic Storm)  में तब्दील हो सकता है. 18 मई की सुबह हवा की रफ्तार 140-150 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है, जबकि 19 मई तक हवा की रफ्तार 190 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. 18-19 मई के बीच ये तूफान किसी भी वक्त तट से टकरा सकता है. अंडमान निकोबार के इलाके में बारिश शुरू हो गई है. सोमवार से ओडिशा के तटीय इलाकों भी भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी रविवार से तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

फिलहाल यहां पहुंचा है तूफान

सरकार अलर्ट
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), सशस्त्र बलों और भारतीय तटरक्षक बल को सतर्क किया गया है और राज्य सरकार के अधिकारियों से समन्वय करने को कहा गया है. गृह, रक्षा मंत्रालयों के साथ-साथ भारतीय मौसम विभाग और एनडीआरएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया. राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बैठक में हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें:

COVID-19: केरल में इस एक शख्स से 500 लोगों के संक्रमित होने का खतरा

Cyclone Amphan: आने वाला है एमफन तूफान, 190 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा- जानें 10 बड़ी बातें

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30,000 के पार, जानें राज्यों का हाल

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 17, 2020, 7:36 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button