रिपोर्ट में हुआ खुलासा, घरेलू हिंसा के मामले में राजधानी दिल्ली है तीसरे स्थान पर | Lockdown- Delhi third in domestic violence cases- NALSA Study | nation – News in Hindi


घरेलू हिंसा के मामले में दिल्ली तीसरे स्थान पर
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि घरेलू हिंसा के मामले में दिल्ली (Delhi) तीसरे स्थान पर है वहीं पहले स्थान पर उत्तराखंड और दूसरे स्थान पर हरियाणा राज्य है.
दिल्ली में दर्ज किए गए 63 मामले
लगभग दो महीने के दौरान सबसे ज्यादा घरेलू हिंसा के मामले उत्तराखंड में दर्ज किए गए. NALSA के अनुसार दिल्ली में 63 मामले देखे गए, जहां महिलाएं तत्काल काउंसलर की मदद मांग रही थीं. वहीं उत्तराखंड में 144 और हरियाणा में 79 घरेलू हिंसा के मामले दर्ज किए गए. NALSA के कार्यकारी अध्यक्ष, सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति एन वी रमना ने घरेलू हिंसा पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए 28 अलग-अलग राज्यों से डेटा एकत्र किया.
इस रिपोर्ट में किराएदार, प्रवासी कामगार और रिहा किए गए कैदियों के भी आंकड़े एकत्र किए गए हैं. NALSA का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान, कई गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों ने खुद के साथ-साथ अन्य दैनिक वर्कर्स की ओर से मालिकों के सैलरी नहीं देने की शिकायतें दर्ज कीं. उन्होंने कहा, “कानूनी सेवाओं के अधिकारियों द्वारा 1,822 लोगों को कानूनी सहायता और एनी सहायता भी प्रदान की गई. रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन के दौरान कुल 42,259 कैदियों को जेलों से रिहा किया गया, जहां उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 9,977 कैदियों को रिहा किया.राष्ट्रीय महिला आयोग को भी मिले कई इमेल
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि 24 मार्च से लेकर अप्रैल माह तक उन्हें घरेलू हिंसा की शिकायत करते हुए करीब 69 ईमेल मिल चुके हैं और यह आंकड़ा रोज बढ़ता ही जा रहा है. रेखा शर्मा का कहना है कि असली आंकड़ा इससे भी ज्यादा होगा क्योंकि आयोग को अधिकतर शिकायतें ईमेल नहीं बल्कि डाक के जरिए आती हैं.
ये भी पढ़ें : कोरोना वायरस: मेडिकल स्टाफ की कमी पूरी करने के लिए ओडिशा अपना रहा है ये तरीका
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 17, 2020, 9:12 AM IST