आजमगढ़ पुलिस का गो-तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान, 15 दिन में 209 पर गैंगस्टर और 2 पर NSA- Azamgarh Police campaign against cow slaughter and smugglers gangster on 209 in 15 days NSA on 2 upas | azamgarh – News in Hindi


आजमगढ़ एसपी डॉ त्रिवेणी सिंह के अनुसार गो-तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.
आजमगढ़ (Azamgarh) के एसपी डॉ त्रिवेणी सिंह के अनुसार जिले में गोवध, गो-तस्करों के खिलाफ लगातार एक्शन होता रहेगा. इन मामलों में जो फरार चल रहे हैं, उन्हें भी जल्द-जल्द गिरफ्तार करने में टीमें लगी हुई हैं.
157 पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई
आजमगढ़ के एसपी डॉ त्रिवेणी सिंह के अनुसार कार्रवाई लगातार जारी है. अभी गुण्डा एक्ट के तहत 157 के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके अलावा 110 जी के तहत 325 ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लिया गया है, जो लगातार इस धंधे में लिप्ट हैं. अभी तक 29 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
अभियान जारी रहेगा: डॉ त्रिवेणी सिंहउन्होंने कहा कि जिले में गोवध, गो-तस्करों के खिलाफ लगातार एक्शन होता रहेगा. इन मामलों में जो फरार चल रहे हैं, उन्हें भी जल्द-जल्द गिरफ्तार करने में टीमें लगी हुई हैं.
यूपी में 1111 पर 112 मुकदमे, 578 गिरफ्तार
बता दें इससे पहले 14 मई को प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था (ADG, Law and Order) पीवी रामाशास्त्री ने बताया था कि पिछली 1 मई से प्रदेश मे गोवध, गो-तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इन 14 दिन में प्रदेश में 1,111 लोगों के खिलाफ 112 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. कुल 578 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.
476 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई
इनमें 476 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. वहीं 4 आरोपियों पर एनएसए लगाया गया है. पीवी रामाशास्त्री ने साफ किया कि गैंग बनाकर गोकशी, गो तस्करी करने वालों पर एनएसए की कार्रवाई की जा रही है. जांच में सामने आया है कि कई अपराधी जिला बदल कर गोकशी कर रहे थे. पुलिस मुख्यालय लगातार प्रदेश में गोवध के मामलों की मॉनिटरिंग कर रहा है. आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई होती रहेगी.
ये भी पढ़ेंं:
यूपी में गो-तस्करों के खिलाफ अभियान शुरू, 14 दिन में 1111 लोगों के खिलाफ 112 FIR
UP में कोरोना से 95 की मौत और महज 20 दिन में सड़क दुर्घटना ने ली 70 की जान
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए आजमगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 16, 2020, 8:00 PM IST