Lockdown 4.0: दो हफ्ते के लिए बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन, शुरू हो सकती हैं ये सुविधाएं | Lockdown 4 can be extended for two weeks guidelines may be announced soon | nation – News in Hindi
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि लॉकाडाउन के चौथे चरण में सार्वजनिक परिवहन के साधनों को लेकर छूट दी जा सकती है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पिछले दो लॉकडाउन (Lockdown) की तरह ये लॉकडाउन भी दो हफ्ते के लिए बढ़ सकता है. लॉकडाउन के इस चरण में कितनी और क्या रियायतें मिलेंगी. इसे लेकर जल्द ही गृह मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से सारी जानकारी दी जाएगी.
इन कामों में दी जा सकती है ढील
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि लॉकाडाउन के चौथे चरण में सार्वजनिक परिवहन के साधनों को लेकर छूट दी जा सकती है. इस चरण में ऑटो, बस और कैब सर्विस को मंजूरी मिल सकती है. हालांकि कंटेंनमेंट में पहले की तरह ही पाबंदियां जारी रहेंगी. चौथे चरण में ई-कॉमर्स के जरिए गैर जरूरी सामान की सप्लाई को मंजूरी मिल सकती है.
लॉकडाउन के इस चौथे चरण में स्कूल, कॉलेज, मॉल्स नहीं खोले जाएंगे लेकिन सैलून आदि को जोन के आधार पर मंजूरी मिल सकती है. हालांकि कंटेनमेंट जोन में इस पर भी पाबंदी होगी. वहीं नॉन कंटेनमेंट जोन में ऑफिस में लोगों की संख्या 33 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत की जा सकती है.पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि वैज्ञानिकों के मुताबिक हमें कोरोना वायरस के साथ जीने की आदत डालनी होगी और मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर देना होगा.
लॉकडाउन 4.0 पर मंथन जारी
इससे पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार से शुरू हो रहे कोविड-19 लॉकडाउन 4.0 संबंधी दिशा-निर्देशों की घोषणा से पहले अपने मंत्रालय के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को कई बैठकें कीं. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को करीब पांच घंटे के लिए नॉर्थ ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय में गृह सचिव अजय भल्ला सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकें कीं.
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी लॉकडाउन 4.0 के दिशा-निर्देशों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं.
केंद्र सरकार में बंद में छूट को लेकर चल रही बातचीत की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन-4 में पहले के चरणों की अपेक्षा लोगों को ज्यादा छूट मिलेगी और इस दौरान ग्रीन जोन को पूरी तरह खोल दिया जाएगा, ऑरेंज जोन में बेहद कम बंदिश होगी जबकि रेड जोन के निषिद्ध क्षेत्रों में ही सख्त पाबंदियां होंगी.
(एजेंसी इनपुट सहित)
ये भी पढ़ें-
लॉकडाउन: छोटी सी ‘टीचर’ की टेडी स्टूडेंट्स क्लास देख आपको बचपन याद आ जाएगा
गृह मंत्री ने कहा- मजबूत, सुरक्षित और सशक्त भारत PM की सर्वोच्च प्राथमिकता
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 16, 2020, 9:26 PM IST