महाराणा प्रताप भवन में संयुक्त किसान मोर्चा का बैठक 13 फरवरी को संपन्ना हुई
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रणवीरपुर- स्थानीय महाराणा प्रताप भवन में संयुक्त किसान मोर्चा का बैठक 13 फरवरी को संपन्ना हुई। जिसके मुख्य अतिथि मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे रायपुर थे। बैठक में किसानों के विभिन्ना समस्याओं, चना की प्रोत्साहन राशि, नहर नाली सर्वे में अनियमितता, बिजली बिल, फसल बीमा सहित कई मांगों के संबंध में 28 फरवरी को सभी किसानों के साथ कलेक्टर से मिलने के लिए रुपरेखा तैयार की गई। बैठक में सं.कि.मों के ब्लॉक अध्यक्ष रामदास जयकरण पटेल, योगेश्वर शर्मा, भगत वर्मा, कुंभकरण कौशिक, ठाकुर राम वर्मा, अरविन्द शर्मा, वेदराम साहू, भोजलाल साहू, चेतन शुक्ला, सुखनंदन साहू, कुमार वर्मा, फकरुद्दीन, कोमल चोपड़ा, लक्ष्मण साहू, देवराम साहू व सैकड़ों की संख्या में आसपास क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117