देश दुनिया

कांग्रेस का सरकार पर तंज- प्रवासी अपने घर नहीं पहुंच पा रहे, वित्त मंत्री अंतरिक्ष की सैर का रास्ता खोल रहीं | Congress Jairam Ramesh migrants FM Nirmala Sitharaman PM Narendra Modi Economic Package | nation – News in Hindi

कांग्रेस का सरकार पर तंज- प्रवासी अपने घर नहीं पहुंच पा रहे, वित्त मंत्री अंतरिक्ष की सैर का रास्ता खोल रहीं

कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने मोदी सरकार पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा, ‘प्रवासी मजदूर अपने घर सुरक्षित नहीं पहुंच पा रहा और वित्त मंत्री निजी क्षेत्र के लिए बाहरी अंतरिक्ष की सैर का रास्ता खोलने की बात कर रही हैं.’

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा की गई 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा को लेकर चौथे चरण में सरकार की योजनाओं से अवगत कराया. इस दौरान वित्त मंत्री ने डिफेन्स सेक्टर के लिए भी कई बड़े ऐलान किए. इस पर कांग्रेस ने वित्त मंत्री पर तंज कसा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा, ‘प्रवासी मजदूर अपने घर सुरक्षित नहीं पहुंच पा रहा और वित्त मंत्री निजी क्षेत्र के लिए बाहरी अंतरिक्ष की सैर का रास्ता खोलने की बात कर रही हैं.’

जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘आज की गई घोषणा में साफ दिख रहा है कि इसका सबसे ज्यादा फायदा एक कंपनी को मिलना है. उन्होंने कहा कि बिजली की खपत स्थिर है या फिर घट रही है, लेकिन वित्त मंत्री (निर्मला सीतारमण) परमाणु ऊर्जा को निजी क्षेत्र के लिए खोलना चाहती हैं’

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे ट्वीट किया, ‘उम्मीद करते हैं कि कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री कोविड-19 के कारण आर्थिक और सामाजिक संकट का सामना कर रहे राज्यों को अगले 6 माह के लिए कम से कम कुछ फंड देने के बारे में बताएंगी.’

राजनाथ सिंह ने की सराहना

दूसरी ओर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वित्त मंत्री की घोषणाओं की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘सरकार की आज की घोषणाएं अर्थव्यवस्था की स्थिरता के लिए कई रास्ते खोलने वाली हैं. इससे आर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड के कार्पोरेटाइजेशन से आर्डनेंस सप्लाई और फेक्ट्रियों की दक्षता बढ़ेगी.’

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 16, 2020, 8:53 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button