जम्मू नगर निगम के चेयरमैन बलदेव सिंह बलोरिया ने कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करते हुए
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/IMG-20200516-WA0050.jpg)
सबका संदेस न्यूज़- जम्मू नगर निगम के चेयरमैन बलदेव सिंह बलोरिया ने कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करते हुए लोगों से भी उनका सम्मान करने की अपील की। बलोरिया ने शनिवार को बाल आश्रम वेद मंदिर अंबफला के प्रधान सुरिन्द्र पाल गुप्ता, नेचरो पेथी हॉस्पिटल के प्रधान प्रिय भारत घई, डा. कपिल बत्रा व वेद मंदिर के संचालकों का सम्मान किया। इस मौके पर बलोरिया ने कहा कि इस कठिन समय में जहां अपने अपनों का साथ छोड़ रहे है ऐसे में समय में भी वेद मंदिर के संचालक एक बेहतर प्रकार से इन बच्चों को संभाल रहे हैं जो कि वाक्ये ही काबिले तारिफ है। उन्होंने कहा कि आज के समय में हर इंसान कोरोना से खौफजदा है पर वो डाक्टर भी है जो अपनों की व अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की सेवा में लगे है ताकि उनका जीवन बचाया जा सकें। हमें कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना है क्योंकि ये वो नायक है जो इस संकट में हमें जीने की उम्मीद तो दे ही रहे हैं पर साथ ही हमारा जीवन भी आसां कर रहे हैं। इस मौके पर पार्षद अनिल मासूम, सुनीत रैना, भाजपा नेता सुनील शर्मा, पीताम्बर शर्मा, अशोक रयाल, मोहित रैना, संचित रैना, भूषण चौधरी भी मौजूद थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100