बंदर भगाने वाला निकला कोरोना पॉजिटिव, रेल भवन के कई अधिकारी होम कोरोंटाइन, langoor-handler-at-rail-bhawan-found-coronavirus-covid-19-positive-indian-railway-dlop | delhi-ncr – News in Hindi


रेल भवन के जनरल ब्रांच अधिकारियों के संपर्क में आया था कोरोना पॉजिटिव
रेलवे मंत्रालय में लंगूर रखने वाले कर्मचारी की विजिट की जांच करने के बाद रेलवे बोर्ड ने पाया कि कर्मचारी जनरल ब्रांच के अधिकारियों के संपर्क में आया था.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक मिनिस्ट्री में उसकी विजिट और मूवमेंट की जांच के बाद रेलवे बोर्ड ने पाया कि वह जनरल ब्रांच के अधिकारियों के सम्पर्क में आया था. जिसके बाद बोर्ड ने इन अधिकारियों को 18 मई तक होम कोरोंटाइन में भेजने के निर्देश दिए हैं.
रेलवे मंत्रालय के सीनियर अधिकारी ने बताया कि सौभाग्य से वे सभी स्वास्थ्य प्रोटोकोल्स का पालन कर रहे थे. सभी कर्मचारी मास्क पहनने के साथ ही एक दूसरे से दूरी भी रख रहे थे. इसलिए उन्हें नहीं लगता कि उस व्यक्ति से किसी को बीमारी होने का खतरा है. हालांकि वह शख्स बाहर अन्य जगहों पर गया था इसलिए उस सब को ट्रेस किया जा रहा है.
बता दें कि हाल ही में रायसीना रोड पर बने पांच मंजिला रेल भवन की चौथी मंजिल पर काम कर रहे रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के कर्मचारी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. वह कर्मचारी 6 मई तक ऑफिस आया था. जिसके बाद पूरे रेल भवन में सेनिटाइजेशन का काम किया जा रहा था और दो दिन के लिए पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया था.गौरतलब है कि लुटियन्स दिल्ली में बंदरों का आतंक सरकार के लिए एक बहुत बड़ी समस्या हैं. जिसके कारण मंत्रालय को बन्दर भगाने के लिए लँगूर रखने वाले लोगों को तैनात करना पड़ता है ताकि रोजाना के काम किये जा सकें.
यहां तक कि रेल भवन की बालकनी, कॉरिडोर, दरवाजों, खिड़कियों से बन्दर अक्सर आकर आतंक फैलाते हैं. शास्त्री भवन के अधिकारी भी कई बार बन्दरों के छीनने को लेकर शिकायत कर चुके हैं. वहीं एनडीएमसी भी बंदरों को भगाने के लिए लँगूर रखने वाले लोगों को आर्थिक मदद देती है.
ये भी पढ़ें: Economic Package: क्या इसलिए एग्रीकल्चर सप्लाई चेन में रिफॉर्म करना चाहते हैं पीएम मोदी?
ये है किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का तरीका, इस स्कीम से अब भी वंचित हैं 7 करोड़ किसान
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 16, 2020, 8:10 PM IST