सीधे खाते में आएगी बिजली सब्सिडी, स्मार्ट मीटर्स की सुविधा, पावर सेक्टर्स के लिए हुए ये ऐलान – Power Distribution To Be Privatised Direct Subsidy transfer and prepaid smart meters economic package | business – News in Hindi
स्मार्ट प्रीपेड मीटर्स को बढ़ावा देगी सरकार.
कोविड-19 आर्थिक राहत पैकेज (Economic Package 2.0) के चौथे दिन के ऐलान में सरकार ने कहा कि अब बिजली की सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी. साथ ही, केंद्र शसित प्रदेशों में नई टैरिफ पॉलिसी के तहत पावर डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा.
टैरिफ पॉलिसी के तहत प्राइवेटाइजेशन
वित्त मंत्री ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘टैरिफ पॉलिसी के आधार पर बिजली उद्योग में प्राइवेटाइजेशन किया जाएगा. इसे जल्द ही पूरा किया जाएगा. बिजली कंपनियों की अक्षमताओं का बोझ अब ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा. लोड शेडिंग जैसी कोई समस्या आती है तो इसके लिए कंपनियों पर पेनल्टी लगाई जाएगी.’
उन्होंने आगे कहा, ‘बिजली कंपनियों की पर्याप्त आउटपुट को और भी बेहतर बनाने के लिए काम किया जाएगा. यह कहने की बात नहीं है कि इससे क्षमता में विस्तार होगा. सर्विस क्वालिटी पर बेहतर असर देखने को मिलेगा.’ वित्त मंत्री ने बताया कि पावर सेक्टर में डायरेक्ट ट्रांसफर के तहत ही सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी. साथ ही, स्मार्ट प्रीपेड मीटर्स को भी बढ़ावा दिया जाएगा.यह भी पढ़ें: सस्ता किराया, कम समय और बेहतर पर्यायवरण, एविएशन सेक्टर के लिए क्या ऐलान हुए?
A Tariff Policy laying out the reforms in
▪️ Consumer Rights
▪️ Promote Industry
▪️ Sustainability of Sectorto be released. #AatmaNirbharEconomy pic.twitter.com/ygKyhVKrwi
— PIB India #StayHome #StaySafe (@PIB_India) May 16, 2020
बता दें कि पिछले सप्ताह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था को होने वाले आर्थिक नुकसान के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था. इसके बाद बीते 4 दिन से वित्त मंत्री इस पूरे राहत पैकेज के बारे में लगातार विस्तार से जानकारी दे रही हैं. आज उन्होंने 8 सेक्टर्स के लिए कई ऐलान किया है. इसमें डिफेंस, कोल, बिजली कंपनियां, एविएशन सेक्टर आदि के बारे में बताया.
आज के ऐलान में सबसे बड़ा फैसला डिफेंस सेक्टर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को 25 फीसदी और बढ़ाने का था. साथ ही, अब कोल माइनिंग में प्राइवेट कंपनियां भी भाग ले सकेंगी.
यह भी पढ़ें:- 90 हजार कर्मचारी वाली ये 118 साल पुरानी कंपनी कभी भी हो सकती है बंद!
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 16, 2020, 6:45 PM IST