सस्ता किराया, कम समय और बेहतर पर्यायवरण, जानिए एविएशन सेक्टर के लिए क्या ऐलान हुए – Economic package 2 FM nirmala Sitharaman announcement of aviation sector MRO and AAI airports | business – News in Hindi
एविएशन सेक्टर के लिए सरकार ने कई ऐलान किए हैं.
संकट के दौर से गुजर रहे सीविल एविएशन सेक्टर (Civil Aviation Sector) को लेकर वित्त मंत्री ने चौथे प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई ऐलान किया है. विमान कंपनियों की लागत को कम करने के लिए सरकार कई कदम उठाएगी. साथ एयरपोर्ट्स के मैनेजमेंट में पीपीपी मॉडल का सहारा लिया जाएगा.
एयरस्पेस की उपलब्धता बढ़ाकर 1 हजार करोड़ रुपये बचाने की योजना
वित्त मंत्री ने बताया कि इससे विमानों के फ्लाइंग कॉस्ट में 1,000 करोड़ रुपये की बचत की जा सकेगी. वर्तमान में भारत के कुल एयरस्पेस (Available Airspace in India) का 60 फीसदी हिस्सा ही आम विमान कंपनियों के उपलब्ध है. लेकिन, अब इंडियन आर्मी (Indian Army) से बातचीत करने के बाद कुछ प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी. इससे एविशन सेक्टर को हर साल 1,000 करोड़ रुपये बचाने में मदद मिलेगी. साथ ईंधन की खपत कम होगी और हवाई किराया भी कम होगा. इससे पर्यावरण को भी फायदा होगा.
Restrictions on the utilisation of Indian Air Space will be eased so that civilian flying becomes more efficient. Will bring a total benefit of Rs. 1000 crores per year for the aviation sector: Finance Minister Nirmala Sitharaman. #EconomicPackage pic.twitter.com/oVnF35SJ1J
— ANI (@ANI) May 16, 2020
यह भी पढ़ें: भारत में कैसे आएंगी विदेशी कंपनियां, निर्मला सीतारमण ने दी प्लान की पूरी जानकारी
बढ़ेगी AAI की कमाई
बिडिंगी किए गए 5 एयरपोर्ट्स में तीन को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के आधार पर ऑपरेशन और मेंटेनेंस की मंजूरी दे दी है. पहले राउंड में इन 6 एयरपोर्ट्स से अब 1,000 करोड़ रुपये की कमाई होगी. वर्तमान में यह 540 करोड़ रुपये है. AAI को 2,300 करोड़ रुपये का डाउनपेमेंट भी मिलेगा.
6 नए एयरपोर्ट् की बिडिंग
वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि दूसरे चरण के तहत 6 नए एयरपोर्ट्स को पीपीपी मॉडल के तहत चिन्हित किया है. इसके लिए बिडिंग प्रक्रिया बहुत जल्द ही शुरू की जाएगी. सरकार ने बताया कि प्राइवेट कंपनियों द्वारा 12 एयरपोर्ट्स से पहले और दूसरे चरण के तहत 13,000 करोड़ रुपये रेवेन्यू की उम्मीद है.
Airports Authority of India has awarded 3 airports out of 6 bid for operation & maintenance on Public-Private Partnership (PPP) basis. Additional investment by private players in 12 airports in fIrst & second rounds expected around Rs 13,000 crores: FM Nirmala Sitharaman. pic.twitter.com/KwyPlYGfTz
— ANI (@ANI) May 16, 2020
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में SBI ने बदल दिया बैंक ब्रांच के खुलने और बंद होने का समय, यहां जाने
भारत में एयरक्राफ्ट् का मेंटेनेंस हो सकेगा
केंद्र सरकार aअब भारत में एयरक्राफ्ट्स की मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल (MRO) इकोसिस्टम को बढ़ावा देने की तैयारी में है. वित्त मंत्री ने बताया कि इसके लिए टैक्स को भी तार्किक बनाया जाएगा. अगले तीन साल में एयरक्राफ्ट्स के कंपोनेन्ट रिपेयर, एयरफ्रेम मेंटेनेंस के बाजार में 800 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2000 करोड़ रुपये तक किया जाएगा. आने वाले सालों में दुनियाभर के कुछ प्रमुख इंजन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां भारत में रिपेयरिंग फैसिलिटी शुरू कर सकेंगी. इससे विमान कंपनियों का मेंटेनेंस कॉस्ट भी कम हो सकेगा.
India to become a global hub for Aircraft Maintenance, Repair and Overhaul (MRO). The tax regime for the MRO ecosystem has been rationalized. Aircraft component repairs and airframe maintenance to increase from Rs 800 crores to Rs 2000 crores in 3 years: FM Nirmala Sitharaman. pic.twitter.com/GAkS45SvRi
— ANI (@ANI) May 16, 2020
यह भी पढ़ें: Paytm यूजर्स के लिए बड़ी खबर, घर पर होगी कैश की डिलीवरी, जानें यहां
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 16, 2020, 5:34 PM IST