देश दुनिया

सीएम योगी का स्पेशल इंटरव्यू- कोरोना संकट के बाद भारत की बदली भूमिका में होगा UP का विशेष योगदान- Special interview of CM Yogi adityanath UP will special contribution in India changed role after Corona crisis upas | lucknow – News in Hindi

लखनऊ. कोरोना (COVID-19) के खिलाफ जंग में पूरा देश लॉकडाउन (Lockdown) है. इस दौरान केंद्र सरकार से लेकर तमाम प्रदेश सरकारों को तमाम चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है. इनमें उत्तर प्रदेश राज्य भी है. आबादी में सबसे बड़ा राज्य होने के नाते यूपी के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं. एक तरफ यहां योगी सरकार के सामने लोगों की सुरक्षा, उनके भोजन की व्यवस्था का दायित्व है, वहीं दूसरी तरफ प्रवासी समस्या और कोरोना के खिलाफ जंग भी जारी है. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन सभी चुनौतियों से निपटने की कोशिश कर रहे हैं. इन्हीं चुनौतियों को लेकर न्यूज 18 के मैनेजिंग एडिटर किशोर अजवाणी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विशेष बातचीत की.

पेश है इस विशेष इंटरव्यू के प्रमुख अंश

औरैया दुघर्टना पर जताया दुख

शनिवार को औरैया पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घटना बहुत दुखद है, हादसों को रोका जा सकता है, स्पष्ट कार्य योजना है, व्यवस्था है. सवाल ये है कि सभी राज्य सरकारें भी अपनी ज़िम्मेदारी निभाएं. असुरक्षित साधनों से यातायात रोकना चाहिए. ट्रक जहां से आएं उन दोनों थाने के लोगो को सस्पेंड किया गया है और उच्च अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दे गई है. ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. हर हाल में रुकनी चाहिए. आगे अगर ऐसी घटना घटी तो कार्रवाई होगी.सवाल- लेकिन फिर पुलिस सख्त हो जायेगी, डंडे बरसायेगी?

सीएम- ऐसा नहीं होगा. पुलिस संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है. हमने नोडल अधिकारी तैनात किये हैं. बाकी राज्यों को भी ये करना चाहिए. प्रशासन ने बेहतर काम किया है. जहां भी लापरवाही है, उसे दूर करेंगे. अप्रवासी कामगार के जीवन के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को भी नहीं है. हमने अनुरोध किया है कि ट्रक, पैदल, स्कूटर जैसे असुरक्षित साधनों से न चलें. हमने बसों का इंतज़ाम किया है. इस सबके बावजूद उतावलापन क्यों है? धैर्य अब तक बनाया, आगे भी बनाएं. लोग नदी, खेत, पहाड़ पार करके अगर आयेंगे तो स्वयं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करेंगे. हमने उनके लिए व्यवस्था की है. अब तक 14 लाख लोगों को हम लाए हैं. पिछले एक हफ्ते में 7 लाख लोग हम लाए हैं. लोग सरकार की अपील पर ध्यान दें. व्यवस्था बनायी है, उसमे सहयोग करें.

सवाल- आप अपने को कितने नंबर देंगे?

सीएम– प्रश्न नंबर का नहीं है. ये एक लड़ाई है और हम सब, मेरा पूरा मंत्रिमंडल इस पर नियंत्रण के लिए काम कर रहा है.

किशोर- तो आगे लॉकडाउन का स्वरूप क्या होगा?

सीएम- बहुत सारे लोग बाहर से आये हैं. ये समय हमारे लिए क्रिटिकल है. हम नहीं चाहते कि कम्युनिटी स्प्रेडिंग हो. लॉक डाउन में कुछ भी शिथिलता देने में हमें कठिनाई है. जो आ रहे हैं, उनकी भी व्यवस्था करनी है. जो पहले से रह रहे हैं, उनकी भी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी हमारी है.

लोग सरकार की अपील पर ध्यान देंगे तो कोई दिक्कत नहीं

सीएम- जितने भी लोग आये हैं, ये हमारे अपने हैं, हमारी ताक़त हैं. इसमें किसी का भी अनादर न हो. पहले हम जनपद के क्वारेंटाइन सेंटर ले जा रहे हैं और वहां के प्रोसेस के बाद उनके घर ले जाते हैं. अब तक हमने सवा 3 करोड़ लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग की है. पहले हमारे पास 50 टेस्ट की क्षमता थी और अब हम 5000 की टेस्टिंग की 26 लैब्स हैं. समस्या न उपचार की है, न व्यवस्था की है. अगर लोग सरकार की अपील पर ध्यान देंगे और सहयोग करेंगे तो कोई दिक्कत नहीं आएगी.

दुकानें खोलने पर बोले सीएम- हमारे लिए सुरक्षा महत्वपूर्ण

सीएम- हमने केंद्र सरकार को कुछ सुझाव भेजे हैं. उसके बाद हम कदम उठाएंगे. लेकिन हमारे लिए सुरक्षा महत्वपूर्ण है. वहीं शराब की दुकानों के सवाल पर सीएम ने कहा कि इस पर कोर्ट की गाइडलाइंस हैं. शराब की दुकानों पर अब उतनी भीड़ नहीं है. शुरू में सब्जी के दुकानों पर भी भीड़ लग रही थी लेकिन हमने एक व्यवस्था बनाई, उसमे समय निर्धारण किया. 18 करोड़ लोगों को चौथी बार राशन मिलना वापस शुरू हो गया है.

सवाल- लेकिन जो लोग बात नहीं मान रहें हैं आपकी, उन पर सख्ती की जायेगी?

सीएम- मैं श्रमिकों और प्रवासी मजदूरों पर बल प्रयोग के खिलाफ हूं, जिन्होंने ऐसा किया उन्हें आत्मावलोकन करना चाहिए. माननीय प्रधानमंत्री जी ने बहुत अच्छा पैकेज दिया है. अगर इसका सही उपयोग हो जाए तो किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी.

पीएम के पैकेज पर सवाल उठाने वालों को दिया जवाब

सीएम- जो लोग आज उंगली उठा रहें हैं, उनके आका ने कहा था कि एक रूपये देते हैं तो 10 पैसा गरीब को जाता है. आज ऐसा नहीं है. मोदी जी जो भी दे रहे है वो पूरा गरीब को जा रहा है. गरीब के हक पर कोई डकैती न डाल सकेगा. पहले जो पैसा भेजते थे तो एक दल विशेष के दलाल उसे चट कर जाते थे.

सवाल- दिल्ली के साथ जुड़े जिलों को NCR के तौर पर एक यूनिट माना जाना चाहिए?   

सीएम- NCR को एक यूनिट नहीं मान सकते. बल्कि छोटी-छोटी यूनिट में इन्हें बांट कर हमने काम किया है. इन यूनिट्स को भी हमने जोंस में बांटा है. आवागमन में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन ये नहीं हो सकता कि कोई व्यक्ति कोविड अस्पताल में काम करके दिल्ली से गाज़ियाबाद या ग़ाज़ियाबाद से दिल्ली आए. उसकी व्यवस्था उसी जगह होनी चाहिए.

माल्स, सिनेमा हाल अभी नहीं खुलेंगे

सीएम- भीड़भाड़ के एरिया वाले प्रतिष्ठानों को अभी हम खोल दें, ऐसा मुझे नहीं लगता.

सवाल- चीन की कंपनियों को क्या यूपी में काम करने देंगे?

सीएम- प्रधानमंत्री जी ने बहुत अच्छा पैकेज दिया है. विषम परिस्थियों में भी 21 लाख लोगों को रोज़गार दिया. प्रतिदिन 29 लाख लोगों को रोज़गार दिए हैं. चीन में क्यों जा रही थी कम्पनियां? क्योंकि वहां लेबर सस्ता था. लेबर हमारी ताक़त है. इसे ऐसे ही जाया नहीं जाने देंगे. हमने नए लेबर रिफार्म किए हैं. अगर 10 घंटे से ज्यादा लेबर काम करना चाह रहा है तो प्रबंधन और लेबर आपस में मिल कर डिसाइड करेंगे. मेरा मानना है कि जितने भी लोग (मजदूर) आ रहे हैं, इन सबको हम यूपी में ही काम देंगे. कोरोना संकट के बाद बदली हुई परिस्थियों में भारत का कद दुनिया में बहुत बढ़ेगा. उत्तर प्रदेश की एक बड़ी भूमिका होगी.

सवाल– क्या लोकल मजदूरों को कोई रिज़र्वेशन रहेगा या बाहर से भी कोई आ सकता है?

सीएम- रिज़र्वेशन नहीं रहेगा. हम स्किल ट्रेनिंग भी दे रहें हैं. करोना संकट से पहले हमने देश में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट किया है. फिर से हम रिवाइव कर रहें हैं. उनकी मैपिंग और डिजाइनिंग के ज़रिए. प्रधानमंत्री ने जो स्वदेशी के बारे में कहा है, उससे हमें बहुत बल मिला है.

विपक्ष पर तंज

सीएम- पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने सभी सीएम से, दलों के अध्यक्षों से बात की है. अगर इन सबके बावजूद अगर दल नकारत्मक राजनीति करेंगे तो जनता जवाब देगी. जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तैसी. ये न अच्छा कर सकते हैं, न बोल सकते हैं, न सहयोग दे सकतें हैं.

सवाल- एक मां द्वारा जब सूटकेस पर अपने बच्चे को घसीटा गया इस पर आप क्या कहेंगे?

सीएम- ये दृश्य बहुत पीड़ादायक है.

जिन्होंने देश को लूटा वो मंदिरों से सोना लेने की कर रहे बात

सवाल– मंदिरों से सोना लिया जाए, इस पर आपकी प्रतिक्रिया

सीएम- देश के पास पर्याप्त पैसा है. धर्मार्थ संस्थाओं ने सर्वाधिक दान दिया है. जिन्होंने खुद कुछ किया नहीं, देश को लूटा है, वो ही इस तरह की बात कर रहें हैं.

किशोर – राम मंदिर कैसे बनेगा?

सीएम- राम की कृपा से बनेगा. उन्ही कि कृपा से सारे काम हो रहें हैं. मंदिर भी बनेगा.

तबलीगी ज़मात की समस्या से काफी हद तक निजात पाया

सीएम- तबलीगी ज़मात और मरकज़ प्रारंभ में पूरे देश में कोरोना फैलाने में कैरियर बने. कुत्सित मंशा से काम किया गया, इसीलिए ये अक्षम्य है. तबलीगी को माइग्रेंट से नहीं जोड़ना चाहिए. तबलीगी ज़मात के कृत्यों का विरोध मुस्लिम समुदाय ने भी किया. जो लोग उस वक़्त उनके साथ खड़े थे वो भी ज़िम्मेदार हैं. उस समस्या से काफी हद तक निजात पाया गया है.

सीएम- ईद पर जो भी गाइडलाइंस आएंगी, उसी हिसाब से काम करेंगे.

किशोर- अगर माइग्रेंट लेबर वापस जाना चाहे?  

सीएम- अगर घर पर ही रोज़गार मिलेगा तो वो नहीं जाएगा. लेकिन पहली जरूरत उनकी सुरक्षा है.

दिवंगत पिता को याद कर योगी हुए भावुक, गला रुंधा

सीएम- पिता की मृत्यु पर मेरी नैतिक ज़िम्मेदारी थी लेकिन देश सबसे पहले है. हमारे लिए व्यक्ति से महत्वपूर्ण पार्टी और पार्टी से बड़ा देश है. मेरे लिए व्यक्तिगत से ज्यादा ज़िम्मेदारी है. हमारे टॉप लीडरशिप ने यही सिखाया है. मेरे लिए बड़ी विपत्ति थी. लेकिन हमारे लिए वही ज़रूरी था.

राजनीतिक और व्यक्तिगत इम्युनिटी के सवाल पर

सीएम- देखिये विपक्ष का काम है आलोचना, उसकी परवाह नहीं करता. व्यक्तिगत इम्युनिटी के लिए मैं योग और प्राणायाम ज़रूर करता हूं. तुलसी या अजवायन का काढा ज़रूर लेता हूं. हमारे भारतीय पद्धिति में इसके लिए बहुत कुछ है.

किसी और मुख्यमंत्री के बेहतर काम के सवाल पर

सीएम- हर कोई बेहतर काम कर रहा है. हर कोई अपने लोगों के लिए काम कर रहा है.

केंद्र से सहयोग पर उठ रहे सवाल पर बोले…

सीएम- सबसे ज्यादा प्रवासी यूपी में आए. सबसे ज्यादा तब्लीगी यूपी में आए. फिर भी कहीं व्यवस्था की कोई कमी नहीं है. हमने हर जिले में हर प्रकार की व्यवस्था कर रखी है. अगर राज्य सरकार अपनी मशीनरी से काम नहीं करवा पा रही है तो उसके लिए केंद्र को दोषी नहीं देना चाहिए.

न कोई नया टैक्स न सैलरी कटेगी

सीएम- राजस्व का नुकसान ज़रूर हुआ है, लेकिन प्रदेश की जनता पर कोई नया टैक्स नहीं लगेगा. और न ही किसी सरकारी कर्मचारी की सेलरी कट होगी.

फीस के मामले में प्राइवेट स्कूल दे रहे सहयोग

सीएम- हमने उन्हें कहा है कि अपनी फीस को एक मुश्त न लें. छोटी-छोटी किश्तों में लें और वो लोग सहयोग भी कर रहें हैं.

राहुल गांधी को नहीं मालूम कब, क्या बोलना है: सीएम

सीएम- राहुल जी को नहीं मालूम कि क्या बोलना चाहिए और कब बोलना चाहिए? देश की जनता द्वारा पिटे हुए मोहरे अनर्गल बयानबाज़ी करेंगे ही. उनके समय में क्या-क्या खेल हुए? टूजी, कामनवेल्थ के समय के खेल याद कर लें.

सुझाव दे ही नहीं आत्मसात भी करें प्रियंका

सीएम- अच्छी बात है, वो सुझाव देती हैं. सुझाव केवल दें ही नहीं बल्कि आत्मसात भी करें.

कोरोना कब तक रहेगा?

सीएम- हम इसके खिलाफ लामबंद हैं और इसे हरा कर ही मानेंगे. बस जनता शासन का सहयोग करे. 6 रूपये का मास्क है, जो हमारी महिला समूह ने बनाया है.

जुलाई में कोरोना पीक पर रहेगा?

सीएम- पीक पर आने से पहले हम कोरोना को कंट्रोल कर लेंगे. पूरे स्थिर चित्त के साथ प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम काम करेंगे. कोरोना भारत से ही हारेगा.

लॉकडाउन पर कोई इशारा या मोदी जी का वेट करें?

सीएम- प्रदेश की जनता के लिए जो भी उचित होगा, उसे हम ज़रूर करेंगे.

ये भी पढ़ें:

ट्रकों से श्रमिक ढोने वाले वाहन स्वामियों, ड्राइवरों पर दर्ज करें FIR: CM योगी

सीएम योगी ने मनरेगा को बनाया रोजगार का हथियार, 20 लाख प्रवासी श्रमिकों को काम!



Source link

Related Articles

Back to top button