Uncategorized
छजअमो ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
भिलाई। छ.ग. जन अधिकार मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज गुप्ता व प. राजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पुलवामा में आतंकियों की कायराना करतूतों में शहीद देश के जवानों को 15 फरवरी को मोर्चा द्वारा आवश्यक बैठक बुलाकर श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में उपस्थित सभी ने आतंकियों के इस कृत्य की घोर निंदा की। पावर हाउस राज राजेश्वरी मंदिर में रखे गए इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से त्रिभुवन मिश्रा, मो. वकील, शेखर पांडेय, रेहाना कुरैशी, मो. रमजान, दुर्विजय यादव, चंद्रभान तिवारी, मनोज कुमार, पावन मिश्रा, शहीद रजा, हैप्पी सिंह, वीना माहुरे, निरज, निहाल, सुधाकर सहित आधा सैकड़ा कार्यकर्ता उपस्थित थे।