Uncategorized

Ram Navami 2024 Wishes: ‘अयोध्या के वासी राम, सदा जपो श्रीराम का नाम’, इन शुभ संदेशों से दें रामनवनी की शुभकामनाएं

Ram Navami 2024 Wishes: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर चैत्र शुक्ल नवमी तिथि तक मां दुर्गा की उपासना का पर्व बड़ी ही श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया जाता है। जिसका समापन महावनमी तिथि पर राम नवमी के साथ होता है। राम नवमी के पर्व को मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम के जन्मोत्सव के तौर पर धूमधाम से मनाया जाता है, जिसे राम नवमी कहा जाता है। इस साल 17 अप्रैल को राम नवमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस पर्व को बेहद ही खास और पवित्र माना जाता है। इस मौके पर लोग अपने परिजनों और मित्रों को खास संदेश भेजकर रामनवमी की शुभकामनाएं भी देते हैं।
1.श्री रामचन्द्र कृपालु भज मन
हरण भवभय दारुणाम
नवकंज लोचन, कंज मुख कर
कंज, पद कंजारुणम।
राम नवमी की हार्दिक बधाई।
2.जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है।
राम नवमी की हार्दिक बधाई।
3. जिनका नाम राम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को, हमारा दिल से प्रणाम है.
आपको राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
4.अयोध्या के वासी राम,रघुकुल के कहलाए राम,

पुरुषो में हैं उत्तम श्रीराम,

सदा जपो श्रीराम का नाम.

हैप्पी राम नवमी

5.गुणवान तुम भगवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम हनुमान तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button