चीन का सबसे शक्तिशाली नेता, जिसने पूरी जिंदगी कभी ब्रश नहीं किया | knowledge News in Hindi


कम्युनिस्ट चीन के शासक माओ जेडोंग (Mao Zedong) राजनैतिक रूप से जितने ताकतवर थे, उतने ही रहस्यमयी भी
कम्युनिस्ट चीन (China) के शासक माओ जेडोंग (Mao Zedong) राजनैतिक रूप से जितने ताकतवर थे, उतने ही रहस्यमयी भी. माओ के डॉक्टर का कहना था कि ये इस नेता ने पूरे जीवन कभी ब्रश नहीं किया. इसके अलावा उसे नहाने से भी सख्त परहेज था.
माओ को डेंटल हाइजीन से कोई मतलब नहीं था. वे लगातार पहले अपने डॉक्टरों और फिर अपने कार्यकर्ताओं के बीच भी ये स्वीकारा करते थे. उनका कहना था कि वो रोज सुबह उठकर गर्म चाय से दांत साफ करते हैं. डॉक्टर ली ने अपनी किताब में लिखा है कि चाय से दांत साफ करने का तरीका खास बढ़िया नहीं था. इसका रिजल्ट माओ के दांतों पर दिखा. उनपर काली-हरी गंदगी जमी हुई थी और जल्दी ही उनके मसूड़े सड़ने लगे और उनमें मवाद बनने लगा. हालांकि तब भी माओ ने डॉक्टरों की सलाह मानने से इनकार कर दिया. उनका तर्क था कि शेर मुंह नहीं धोता इसलिए उसके दांत इतने नुकीले होते हैं.

फिजिशियन Li Zhisui ने अपनी किताब The Private Life of Chairman…में माओ के अजीबोगरीब रहनसहन का जिक्र किया है
चीन के इस नेता को नहाने से भी सख्त बैर था. वैसे ये बात और है कि स्विमिंग माओ का शौक था और वे स्विमिंग में ठीक भी थे. साल 1966 में वे 70 के हो चुके थे लेकिन खुद को उतना ही जवान और चुस्त दिखाने के लिए उन्होंने Cross-Yangtze Swimming Competition आयोजित किया. Yangtze नदी पर आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के 5000 तैराक शामिल हुए. प्रतियोगिता शुरू हुई और माओ जीत गए. दावा किया गया कि 70 साल के नेता ने 15 किलोमीटर की दूरी महज 65 मिनट में तय की. यानी हर एक सेकंड में 3.8 मीटर. दुनिया के सबसे बढ़िया तैराक भी इतनी तेजी से तैराकी नहीं कर सके हैं. इसके बाद नेता के नदी पार करने का कोई वीडियो नहीं आया लेकिन चीन के अखबार दावा करते रहे कि उनके पास सुपर-ह्यूमन ताकत है, जिससे वे 70 की उम्र में ही किसी जवान से आगे हैं.माना जाता है कि खेतों और जंगलों के बीच पले माओ को टॉयलेट के इस्तेमाल से भी परहेज था. वे इसके लिए जंगलों में जाया करते और साथ में बॉडीगार्ड होते. माओ के बारे में एक दिलचस्प किस्सा है कि जब साल 1949 में वे मास्को (रूस) पहुंचे तो उन्हें यकीन था कि देश उनका खूब स्वागत करेगा. इसके उलट माओ के पहुंचते ही उन्हें होटल ले जाकर छोड़ दिया गया और बार-बार खाना भेजा गया.

खुद को जवान दिखाने के लिए उन्होंने Cross-Yangtze Swimming Competition आयोजित किया और उसमें हिस्सा भी लिया
गुस्से में माओ चीखने लगे कि वे यहां खाने और वॉशरूम जाने के लिए नहीं आए हैं. इधर स्टालिन को इंतजार था कि कब माओ टॉयलेट जाए और कब उनके मॉडिफाइट टॉयलेट से उनका मल-मूत्र इकट्ठा कर उसकी जांच हो सके. तब तत्कालीन सोवियत संघ के लीडर स्टालिन का मानना था कि माओ के अपशिष्ट में अगर पोटैशियम की भरपूर मात्रा नहीं मिले तो इसका मतलब है कि वे घबराए हुए हैं. तानाशाह स्टालिन को घबराए हुए नेता से किसी बात या करार का शौक नहीं था. और हुआ भी यही. काफी वक्त बाद माओ से मिलने के बाद भी स्टालिन ने उनके साथ किसी खास मुद्दे पर बात से इनकार कर दिया.
ऐसी अजीबोगरीब बातों के अलावा माओ को उनकी रंगीनमिजाजी के लिए भी याद किया जाता है. नॉर्थ कोरिया के तानाशाहों के हरम की तर्ज पर माओ भी जहां जाते, अपने साथ युवा लड़कियों का डांस ग्रुप ले जाते. इसे Cultural Work Troupe कहा जाता था, जिसका काम था माओ के साथ नृत्य करना. हालांकि नृत्य खत्म होते-होते माओ ग्रुप में से किसी एक को चुनकर अपने साथ अपने बेडरूम में ले जाया करते. उम्र बढ़ने के साथ माओ में औरतें के साथ की इच्छा और बढ़ती चली गई और वे उनसे घिरे रहने लगे. चीनी कहावत के अनुसार वे मानते थे कि ऐसा करने पर उनका पौरुष लौट आएगा. माओ का डॉक्टर इसपर उन्हें चेताता भी था लेकिन उन्होंने ये जारी रखा. माओ के साथ रह चुकी बहुत सी युवतियों को यौन रोग हो गया जो कि उन्हीं से ट्रांसफर हुआ था लेकिन युवतियों के लिए ये badge of honor था और कभी किसी ने खुलकर विरोध नहीं किया. वैसे विरोध न करने की एक साफ और असल वजह ये भी हो सकती है कि माओ उस दौर में चीन का सबसे शक्तिशाली शख्स था, जिसके बारे में कुछ भी कहना जान गंवा देना था.

माओ के गौरेया मारने के अभियान के कारण चीन में अकाल पड़ा और 2 करोड़ से ज्यादा लोग मारे गए
इसका अंदाजा माओ के Four Pests Campaign से लगाया जा सकता है. साल 1958 में माओ ने एक मुहिम शुरू की. इसके तहत खेती को नुकसान पहुंचाने वाले 4 जीव-जंतुओं को मारने का फैसला हुआ- चूहे, जिनसे प्लेग फैलता है, मच्छर क्योंकि वे मलेरिया फैलाते हैं और मक्खियां जो कि हैजा फैलाती हैं. इनके साथ चौथी थी गौरैया. जेडोंग का मानना था कि ये चिड़िया फसल के दाने खा जाती है जिससे काफी नुकसान हो रहा है. Four Pests Campaign के बाद चूहे, मच्छर और मक्खियों का तो कुछ नहीं बिगड़ा लेकिन पूरे चीन से गौरैया लगभग खत्म हो गई. जिस गौरैया को किसानों का दुश्मन और अनाज खाने वाला कहकर मार दिया गया था, वो असल में टिड्डियों को खाकर फसलों की रक्षा करती थीं. 1960 में फसल बहुत कम आई क्योंकि सारे धान पर टिड्डियां लग चुकी थीं. गौरैया न होने के कारण टिड्डियों और फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले दूसरे कीड़ों की तादाद तेजी से बढ़ चुकी थी. पैदावार लगातार घटती गई और यहां तक कि इस वजह से चीन में भयंकर अकाल पड़ा. माना जाता है कि इस दौरान 2.5 करोड़ से भी ज्यादा चीनी आबादी मारी गई. इसे Great Chinese Famine के नाम से जाना जाता है. आज भी इसपर चीन में बात वर्जित है. यहां तक कि इसे रिपोर्ट करने वाले पत्रकार Yang Jisheng की किताब Tombstone पर चीन में बैन लगा दिया.
ये भी पढ़ें:
क्या था रूस के सीक्रेट शहरों में, जो उन्हें देश के नक्शे से ही गायब कर दिया गया
क्या माउथवॉश से कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है?
वो देश, जहां अब भी शौक से खाया जा रहा है चमगादड़ों का मांस
कौन था मटका किंग, जिसने सट्टेबाजी के जरिए मुंबई पर दशकों राज किया
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए नॉलेज से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 16, 2020, 4:06 PM IST