Uncategorized

बीएसपी के ईडीके के सिंह बने क्यूसीएफआई भिलाई चैप्टर के नए चेयरमैन

भिलाई। विगत दिनों क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया, भिलाई चैप्टर के गवर्निंग काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भिलाई स्टील प्लांट के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेशन के के सिंह, क्यूसीएफआई, भिलाई चैप्टर के चेयरमैन वाई के डेगन, भिलाई चैप्टर के वाइस चेयरमैन एवं बालको के डायरेक्टर मेटल्स दीपक प्रसाद, क्यूसीएफआई के डायरेक्टर इंचार्ज सेंट्रल जोन एवं भिलाई चैप्टर के सेक्रेटरीजीपी सिंह  सहित भिलाई चैप्टर के गवर्निंग काउंसिल के सदस्यगण सर्व  ए के खन्ना, जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड से मानस कर, सारडा एनर्जी से एस के लांजेवार, सीएसआईटी से सुश्री दीप्ति दुबे, संयुक्त सचिव एन के देठे एवं भिलाई चैप्टर के पीआरओ श्री सत्यवान नायक विशेष रूप से उपस्थित थे।

क्यूसीएफआई के डायरेक्टर इंचार्ज सेंट्रल जोन एवं भिलाई चैप्टर के सेक्रेटरी जी पी सिंह ने उपस्थित एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेशन के के सिंह, क्यूसीएफआई, भिलाई चैप्टर के चेयरमैन वाई के डेगन का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।

क्यूसीएफआई, भिलाई चैप्टर के नए चेयरमैन के के सिंह ने भिलाई चैप्टर के गवर्निंग काउंसिल को संबोधित करते हुए कहा कि भिलाई चैप्टर की उपलब्धियांँ हमें आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती रहेंगी। श्री डेगन साहब और जी पी सिंह की टीम ने बेहतरीन कार्य किया है। आप सभी ने मुझ पर जो विश्वास व्यक्त किया है, उसके लिए आप सभी का आभार मानते हुए मैं क्यूसीएफआई, भिलाई चैप्टर के चेयरमैन के इस नयी जिम्मेदारी को स्वीकार करता हूँ। हमें क्वालिटी कंसेप्ट्स को पूरे प्रदेश में फैलाना है। जिससे हमारे उद्योगों व संस्थानों में क्वालिटी के प्रति एक जागरूकता उत्पन्न हों और वे निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकें।

इस आग्रह को श्री डेगन ने सहर्ष स्वीकार किया। साथ ही बैठक में क्यूसीएफआई, भिलाई चैप्टर के नए चेयरमैन के के सिंह तथा चैप्टर के सेक्रेटरी जी पी सिंह ने निवृत्तमान चेयरमैनवाई के डेगन को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन भिलाई चैप्टर के वाइस चेयरमैन एवं बालको के डायरेक्टर मेटल्स दीपक प्रसाद ने और कार्यक्रम का संचालन भिलाई चैप्टर के पीआरओ  सत्यवान नायक ने किया।

Related Articles

Back to top button