साहू संघ ने राहत कोष में ₹ 31000 दिए
साहू संघ ने राहत कोष में ₹ 31000 दिए सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-प्रदीप रजक कुंडा
विड-19 संक्रमण के बचाव हेतु मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष में जिला साहू संघ कबीरधाम के जिलाध्यक्ष शीतल साहू के मार्गदर्शन एवं श्रवण साहू तहसील अध्यक्ष पंडरिया के नेतृत्व में 31000 रुपये की दानराशि(15500 रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में तथा मुख्यमंत्री राहत कोष में 15500 रुपए।) तहसील साहू संघ पंडरिया के द्वारा संजय विश्वकर्मा तहसीलदार को डी.डी.सौपा गया। *इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शीतल साहू, जिला महामंत्री डॉ बालाराम साहू, जिलाउपाध्यक्ष धर्मराज साहू, जिला सगठनमंत्री गौतम साहू ,पंडरिया तहसील अध्यक्ष श्रवण कुमार साहू ,तहसील महामंत्री भागीरथी साहू राजकुमार साहू उपस्थिति रहे।*
तहसील महामंत्री भागीरथी साहू ने बताया कि जब जब देश में सकंट आया है तब तब साहू समाज के लोगों ने देश के साथ खड़ा हुआ है और कंधो से कंधा मिलाकर साथ दिया है इतिहास गवाह हैं की जब महाराणा प्रताप ने हारकर शिकस्त हो गये थे और जंगल की ओर चले गये थे जब दानवीर भामाशाह जी को पता चला तो उस समय हमारे समाज के हमारे पूवर्ज दानवीर भामाशाह जी ने अपना सवर्त्र संपत्ति को देश के लिए दान कर दिया था वो संपत्ति इतना था कि 25000हजार सैनिकों का12 वर्षों भरण पोषण के लिए पर्याप्त था इतना संपत्ति महाराणा प्रताप को दानवीर भामाशाह जी ने देश की रक्छा के लिए दान में दे दिया था और आज हम उसी के बताये हुये मार्ग पर चल रहे हैं इस संकट काल की घड़ी में प्रदेश व देश में व्याप्त महामारी कोविड-19 के संक्रमण को हराने के लिए साहू समाज मजबूती के साथ डटे हुए हैं। राहत कोष के लिए धन एकत्रित करने के कार्य में विष्णु साहू, जवाहर साहू ,बेदराम साहू,घनश्याम साहू,सावित्री शत्रोहन साहू,होरीलाल साहू, जीवन साहू, नारायण साहू ,गजपाल साहू,संतोष साहू ,डॉ. शैलेंद्र साहू,जल्लू साहू ,राधेश्याम साहू ,नरेश साहू, जोतराम, सौपत साहू, गोवर्धन साहू, परस साहू ,कृपाल साहू, ईश्वरी साहू, अशोक साहू, राजेन्द्र साहू,लतेल साहू, मोतीराम साहू,सूधेराम साहू, श्यामलाल साहू ,कीर्तन साहू ,तुलसी,नर्मदा साहू, रमेश साहू ,राजेंद्र साहू, सीताराम साहू,बलदाऊ साहू, प्रकाश साहू ,संतराम, पुहुप राम साहू,कली राम साहू ,उतरा गोकुल साहू,फलित साहू, फूलचंद साहू ,राकेश साहू, तोरण साहू,मनीराम साहू,शंकर लाल साहू, जेठू राम साहू,नरेश साहू ,थानुराम साहू, उमेश साहू,शेखुराम साहू,गीताराम साहू ,भागवत साहू,सिद्धराम साहू,जलेश्वर साहू, रामदुलारी साहू,जगदीश साहू, शान्तानन्द साहू,कोमल साहू,जगन्नाथ साहू जगदीश साहू,जैजैराम साहू,दुलीचंद साहू, संतोष साहू,रामेश्वर साहू,रामविजय साहू,नेमचंद साहू नरोत्तम साहू,संदीप साहू ,गोविंद साहू,गणेश साहू,दिनेश साहू,रामचंद्र साहू,उमाशंकर साहू जी एवं तहसील साहू समाज के समस्त पदाधिकारीगण पंडरिया के विशेष सहयोग प्राप्त हुए हैं।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100