COVID-19: कोरोना मामलों में भारत ने चीन को पीछे छोड़ा, इन राज्यों में सेकंड वेब ने बढाई चिंता | india several states seems to be experiencing second wave of novel Coronavirus outbreak | nation – News in Hindi
कोरोना वायरस पिछले साल चीन के वुहान शहर से दुनिया में फैला था. चीन के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, वहां कोविड-19 के 82,933 मामले सामने आए थे. चीन में 4,633 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई थी, जबकि 78,000 से अधिक लोगों संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, भारत में अभी कोरोना के 53035 एक्टिव केस हैं. कोरोना से देशभर में अब तक 2752 मरीजों की जान गई है. राहत की बात ये है कि 30152 लोग ठीक भी हुए हैं.
चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की दर 5.5 प्रतिशत थी, जोकि भारत में 3.2 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, भारत का रिकवरी रेट लगातार सुधर रहा है. फिलहाल ये 34.06 प्रतिशत है.
कुछ राज्यों में कोरोना का सेकंड वेबदेश के कई राज्यों में कोरोना का सेकंड वेब शुरू हो चुका है. हालांकि, अभी ये शुरुआती चरण में है. केरल, हिमाचल प्रदेश, असम, गोवा में कुछ दिनों से नए केस आ रहे थे या जो आ भी रहे थे, उनमें हल्के लक्षण थे. लेकिन, अब इन राज्यों में कोरोना केस में इजाफा देखा जा रहा है. इसे एक्सपर्ट्स कोरोना का सकेंड वेब मान रहे हैं.
गोवा-हिमाचल में अचानक बढ़े केस
एक महीने पहले तक गोवा में कोरोना का एक भी केस नहीं था. मार्च में मिले कोरोना के 7 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. कोई नया केस रिपोर्ट भी नहीं हुआ. ऐसे में पूरा राज्य ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया था. हालांकि, बीते दो दिनों में आठ नए केस रिपोर्ट हुए हैं. ये सभी दूसरे राज्यों से गोवा लौटे हैं. इसी तरह हिमाचल प्रदेश में 14 मरीज बीते हफ्ते ठीक हुए थे, लेकिन एक हफ्ते के अंदर ही 34 नए मामले आ गए.
केरल में भी मिल रह हैं मरीज
भारत में कोरोना का सबसे पहले मामला केरल में ही आया था. एक वक्त में केरल कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की लिस्ट में दूसरे-तीसरे नंबर पर था. लेकिन, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जिस तरह से हालात को संभाला, पूरे देश में उसकी तारीफ हुई. केरल में ज्यादातर मरीज ठीक हो गए हैं. जो नए केस आ रहे हैं, वो भी सिंगल डिजिट में ही हैं. कई दिनों तक तक नए केस आए भी नहीं हैं. लेकिन, गुरुवार को केरल में 26 नए केस मिले, जो 30 मार्च के बाद से सबसे ज्यादा है. शुक्रवार को 16 और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में अब राज्य में 52 एक्टिव केस हैं. इनमें से 22 हाल ही में दूसरे राज्यों से लौटे हैं.
कोरोना संक्रमितों के मामले में अब विश्व में भारत 11वें नंबर पर
कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले में अब विश्व में भारत का स्थान 11वां है. कोरोना मरीजों की संख्या के मामले में भारत से 10 देश आगे हैं. जिनमें 14,50,136 केस के साथ अमेरिका सबसे आगे है. इसके बाद रूस, ब्रिटेन, स्पेन, इटली और ब्राजील हैं, जहां पर दो लाख से अधिक मामले हैं. वहीं फ्रांस, जर्मनी, तुर्की और ईरान में एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. बता दें कि दुनियाभर में 44 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिसमें से एक तिहाई से ज्यादा मामले अकेले अमेरिका में हैं.
ये भी पढ़ें:- कोरोना संक्रमित हो रहे हेल्थवर्कर्स ने बढ़ाई सरकार की चिंता, जारी की यह सलाह
जानें दुनियाभर में किन ट्रेसिंग ऐप की मदद से ढूंढे जा रहे हैं कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोग