देश दुनिया

Govt issues detailed advisory after more health care staff get infected with COVID 19 | कोरोना संक्रमित हो रहे हेल्थवर्कर्स ने बढ़ाई सरकार की चिंता, जारी की यह सलाह | nation – News in Hindi

कोरोना संक्रमित हो रहे हेल्थवर्कर्स ने बढ़ाई सरकार की चिंता, जारी की यह सलाह

डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए जारी सलाह में सरकार ने कहा है कि हेल्थवर्कर्स ड्यूटी पर रहते हुए हर समय पीपीई का उपयोग करेंगे.

नई दिल्ली. देश भर में फैले कोरोनावायरस (Coronavirus) का फ्रंंट पर मुकाबला कर रहे डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों का संक्रमित होना सरकार के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. इस बाबत शनिवार को केंद्र की ओर से डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए एडवाइजरी जारी की है.सरकार ने कहा है कि हेल्थ केयर फैसिलिटी  अपने हॉस्पिटल इंफेक्श कंट्रोल कमिटी को एक्टिवेट करे जो  संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण गतिविधियों को लागू करने और अपने कर्मचारियों के लिए आईपीसी पर नियमित प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए जिम्मेदार हैं.

इसके साथ ही संक्रमण से संबंधित सभी मामले के लिए हर अस्पताल द्वारा नोडल अधिकारी (संक्रमण नियंत्रण अधिकारी) की नियुक्ति की जाए. गर्भवती / स्तनपान कराने वाली माताओं और इम्यूनो कंप्रोमाइज्ड स्वास्थकर्मी अपनी मेडिकल कंडिशन की जानकारी अस्पताल अधिकारियों को देंगे, ताकि वे केवल गैर-कोविड क्षेत्रों में तैनात हो सकें.

सरकार ने कहा है कि डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी पर रहते हुए हर समय पीपीई का उपयोग करेंगे.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 16, 2020, 11:05 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button