देश दुनिया

Facebook ने एनिमेटेड इमेज लाइब्रेरी Giphy 3040 करोड़ रुपये में खरीदा-Facebook buys GIF company Giphy and plans to integrate it with Instagram Know in Hindi | business – News in Hindi

Facebook ने एनिमेटेड इमेज लाइब्रेरी Giphy 3040 करोड़ रुपये में खरीदा

Facebook ने एनिमेटेड इमेज लाइब्रेरी Giphy को खरीद लिया है. ये सौदा 40 करोड़ डॉलर (करीब 3040 करोड़ रुपये) में हुआ है. Giphy वीडियो क्लिप्स की लाइब्रेरी और एनिमेटेड इमेज जिन्हें GIF के नाम से जाना जाता है उसकी बहुत बड़ी लाइब्रेरी है.

Facebook ने एनिमेटेड इमेज लाइब्रेरी Giphy को खरीद लिया है. ये सौदा 40 करोड़ डॉलर (करीब 3040 करोड़ रुपये) में हुआ है. Giphy वीडियो क्लिप्स की लाइब्रेरी और एनिमेटेड इमेज जिन्हें GIF के नाम से जाना जाता है उसकी बहुत बड़ी लाइब्रेरी है.

नई दिल्ली. दुनिया का बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) ने अपने ब्लॉग के जरिए बताया कि कंपनी ने Giphy को खरीद लिया है. फेसबुक ने बताया कि Giphy को Instagram के साथ जोड़ा जाएगा. फेसबुक ने 100 से ज्यादा Giphy के कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ा है. Facebook पहले से ही Giphy की लाइब्रेरी को अपने मैसेजिंग प्रोडक्ट पर यूज करता है.

 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 16, 2020, 10:10 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button