देश दुनिया

आत्मनिर्भर भारत! विश्व का 80 प्रतिशत मखाना उत्पादन करने वाले बिहार को मिलेगा विशेष लाभ-सुशील मोदी Sushil Kumar Modi said that Bihar will get the benefit of the economic package brbp BRVJ | patna – News in Hindi

आत्मनिर्भर भारत! विश्व का 80 प्रतिशत मखाना उत्पादन करने वाले बिहार को मिलेगा विशेष लाभ-सुशील मोदी

बिहार के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सुशील मोदी (File Photo)

सुशील मोदी (Sushil Modi) ने कहा एक लाख करोड़ से कृषि के सहयोगी प्रक्षेत्रों की आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण से कोल्ड स्टोरेज, कोल्ड चेन, खाद्यान्न भंडारण आदि विकसित होंगे.

पटना. कोरोना संकट (Corona Crisis) से कृषि प्रक्षेत्र को उबारने के बाद शुक्रवार को उसके सहयोगी प्रक्षेत्रों के लिए 20 लाख करोड़ के पैकेज के तहत गई. एक लाख करोड़ की घोषणा से बिहार में भी आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के साथ शहद, सब्जी, मछली, दूध उत्पादन, स्थानीय उपज और औषधीय खेती को बढ़ावा देने और पशुओं के शत-प्रतिशत टीकारण अभियान को सफलता मिलेगी. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi) ने कहा कि 10 हजार करोड़ से माइक्रो फूड इंटरप्राइजेज को बढ़ा देने की घोषणा से पूरे विश्व का 80 प्रतिशत मखाना उत्पादन करके प्रथम स्थान पर रहने वाले बिहार को विशष लाभ मिलेगा. बिहार के स्थानीय उपज के तौर पर मखाना के साथ कतरनी चावल, मिर्चा के चूड़ा आदि के उत्पादन व मार्केटिंग को भी प्रोत्साहन मिलेगा.

बिहार को इस पैकेज का बड़ा लाभ
सुशील मोदी ने कहा कि इसी प्रकार मधुमक्खी पालन के लिए 500 करोड़ के प्रावधान से पूरे भारत में शहद उत्पादन में दूसरे और उत्पादकता में प्रथम स्थान पर रहने वाले बिहार के समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों के मधुमक्खाी पालक किसानों को लाभ मिलेगा. औषघीय खेती को बढ़ावा देने के लिए धोषित 4 हजार करोड़ से गंगा किनारे के 800 हे. में खेती का लाभ भी बिहार को मिलेगा.

20 हजार करोड़ के मत्स्य संपदा योजना के तहत मछली उत्पादन और गव्य और पशुचारा के आधारभूत संरचना के विकास के लिए घोषित 15 हजार करोड़ के प्रावधान का लाभ भी बिहार को मिलेगा.खाद्यान्न भंडारण को मजबूत किया जाएगा 

सुशील मोदी ने कहा एक लाख करोड़ से कृषि के सहयोगी प्रक्षेत्रों की आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण से कोल्ड स्टोरेज, कोल्ड चेन, खाद्यान्न भंडारण आदि विकसित होंगे. जिसका लाभ बिहार के कृषि उद्यमियों के साथ पैक्सों व फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को मिलेगा.

एक देश एक बाजार के तहत कहीं बेचें अपनी उपज
आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 में व्यापक सुधार की घोषणा के तहत खाद्य तेल, दलहन,तिलहन, आलू-प्याज, मोटा अनाज आदि को नियंत्रण मुक्त किया जा सकेगा. जिससे किसानों को बेहतर मूल्य मिलेगा तथा नया कानून ‘एक देश, एक बाजार’ के अन्तर्गत किसान कहीं भी अपनी इच्छानुसार अपनी उपज बेच सकेंगे.

शत प्रतिशत पशुओं का टीकाकरण

टीकाकरण केलिए 13,343 करोड़ के पैकेज से बिहार के गाय, भैंस, बैल, भेड़-बकरी आदि शत प्रतिशत पशुओं को एफएमडी निरोघक टीका लगाया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें

UP हादसे में 24 मजदूरों की मौत! क्या इंतजार कर रहा है बिहार? देखिए हकीकत बयां करती तस्वीर

बिहार के CM नीतीश कुमार ने प्रवासियों से की अपील, गंतव्य तक पहुंचने के लिए न करें पैदल यात्रा

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए पटना से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 16, 2020, 8:53 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button