देश दुनिया

बनारस में मिठाइयों से घिरे दिखे थानेदार, तस्वीर हुई वायरल तो उठे सवाल- Police inspector sitting with sweets in varanasi the question raised after photo went viral upud upas | varanasi – News in Hindi

बनारस में मिठाइयों से घिरे दिखे थानेदार, तस्वीर हुई वायरल तो उठे सवाल

वाराणसी में थानेदार की मिठाई से घिरी तस्वीर वायरल होने के बाद सवाल उठने लगे हैं.

वायरल तस्वीर (Viral Photo) थानेदार की शादी की सालगिरह की बताई जा रही है. जो मिठाई के डिब्बे रखे हुए हैं, वह बनारस की एक नामी मिठाई की दुकान के हैं. दुकान की सबसे पुरानी शाखा चौक थाना क्षेत्र में है.

वाराणसी. कोरोना (COVID-19) संक्रमण के कारण लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान वाराणसी (Varanasi) में लोगों को बिना मिठाई (Sweets) के जीना पड़ रहा है. इस बीच वाराणसी में वायरल हो रही एक तस्वीर ने बिना मिठाई अपनी जीभ शांत किए लोगों के अंदर हलचल पैदा कर दी है्. दरअसल, ये तस्वीर है वाराणसी के चौक कोतवाली के थानेदार आशुतोष तिवारी की. तस्वीर में थानेदार अपनी कुर्सी पर बैठे हैं और उनके सामने सजी हैं मिठाई की पूरी दुकान. मिठाई के डिब्बे कुछ खुले और कुछ पैक रखे हुए हैं. साथ ही फूलों के सजे हुए गुलदस्ते भी हैं.

बताया जा रहा है कि ये तस्वीर थानेदार की शादी की सालगिरह की है. जो मिठाई के डिब्बे रखे हुए हैं, वह बनारस की एक नामी मिठाई की दुकान के हैं. दुकान की सबसे पुरानी शाखा चौक थाना क्षेत्र में है. इस तस्वीर को देखकर बनारसी कहने लगे हैं ‘सइयां हैं कोतवाल तो डर काहे का’.

तस्वीर अगर लॉकडाउन की तो मिठाई कहां से आई?

दरअसल, लोगों का गुस्सा इस तस्वीर पर इसलिए भी फूट रहा है कि उन्होंने अपने पीढ़ियों पुराने खानपान और मिठाई से प्रेम को संयम की बेड़ियों में जकड़े रखा लेकिन जिस पुलिस पर नियम का पालन कराने की जिम्मेदारी थी, उसी ने लॉकडाउन में मिठाई का कुछ तरीके से आनंद लिया.कोतवाल बाहर हैं, लौटने पर पक्ष जाना जाएगा: सीओ

उधर इस तस्वीर की सत्यता को लेकर जब सीओ दशाश्वमेध प्रीति तिवारी से न्यूज-18 ने बात की तो उन्होंने बताया कि ये वायरल तस्वीर उनके पास भी आई है. लेकिन फिलहाल कोतवाल आशुतोष तिवारी बाहर गए हुए हैं, जैसे ही वो आ जाते हैं, उनसे उनका पक्ष जाना जाएगा. उसके बाद ही हम कुछ कह सकते हैं. अब तस्वीर को कोतवाल आशुतोष तिवारी की वेशभूषा को देखिए तो पता चल रहा है कि सर और मुंह पर मास्क लगा है. यानी आमतौर पर पुलिस मास्क लगाए कम दिखती है. लॉकडाउन में ही पुलिस मास्क लगाए दिख रही है. ऐसे में तस्वीर लॉकडाउन के समय होने की ओर इशारा कर रही है.

जनता की ओर से पुलिस के साथ उस नामी मिठाई विक्रेता पर भी कार्रवाई को लेकर सवाल उठाया जा रहा है. लोगों का कहना है कि अगर तस्वीर लॉकडाउन के दौरान की है तो फिर कैसे इस दुकान से मिठाई का किस आदेश से पैक हुआ? फिलहाल सबकी नजरें पुलिस कप्तान पर हैं. क्या वो ईमानदारी से जांच कर कार्रवाई करेंगे?

ये भी पढ़ें:

UP सरकार को खांसी, जुकाम, बुखार की दवा लेने वालों की डिटेल देंगे मेडिकल स्टोर

यूपी आ रहे प्रवासी कामगारों को लेकर HC ने योगी सरकार को दिया अहम आदेश

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए वाराणसी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 15, 2020, 5:41 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button