भारतीय वायुसेना ने मानी PM मोदी की बात, स्वदेशी पर ज़ोर देने के लिए HAL से 83 जेट प्लेन खरीदेगी एयरफोर्स – India air Force to buy 83 more Tejas fighter aircrafts from HAL instead of foreign jet promoting local se vocal | business – News in Hindi
IAF मानी मोदी की बात, स्वदेशी पर ज़ोर देने के लिए इस कंपनी से करेगी खरीदारी!
दो साल पहले भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने 114 प्लेन के लिए इंटरनेशनल कंपनियों से टेंडर मंगवाए थे. लेकिन अब सरकार ने इन्हें घरेलू बाजार में ही तैयार कराने पर ज़ोर दे रही है. इसके लिए सरकार ने देश में ही बने फाइटर जेट्स पर स्विच करने का प्लान बनाया है.
83 जेट विमान खरीदेगी
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defence) बिपिन रावत ने एख इंटरव्यू में बताया कि एयर फोर्स देश में ही बने लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) यानी हल्के लड़ाकू विमान, तेजस को एयरक्राफ्ट फ्लीट में शामिल करेगी. रावत ने कहा कि एयरफोर्स शुरुआत के 40 एयरक्राफ्ट (Aircraft) के पुराने ऑर्डर के अलावा 83 जेट विमान (Jet Aircraft) खरीदेगी. इसका वैल्यू 6 अरब डॉलर होगी.
ये भी पढ़ें:- पीएम किसान योजना की नई किस्त के 2000 रु आपके खाते में नहीं आए, तो यहां करें फोनविदेशी कंपनियों के बजाय घरेलू कंपनियों को इसका ऑर्डर दिया जाएगा
रावत ने कहा कि एयरफोर्स हल्के लड़ाकू विमान का अब इस्तेमाल करेगी. यह पूछे जाने पर कि जेट के लिए ग्लोबल टेंडर कब जारी किए जाएंगे रावत ने बताया कि विदेशी कंपनियों के बजाय घरेलू कंपनियों को इसका ऑर्डर दिया जाएगा. रावत ने बताया कि ये जेट हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से खरीदे जाएंगे.
ये भी पढ़ें:- 6 से 18 लाख रुपये कमाने वालों के लिए बड़ा ऐलान! उठा सकेंगे स्कीम का फायदा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 15, 2020, 3:04 PM IST