छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

उत्तरप्रेदश (मध्यजोन) प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने की पहल “छत्तीसगढ़ से उत्तरप्रेदश” व “उत्तरप्रेदश से छत्तीसगढ़” आने वाले प्रवासी मजदूरों की युवा काँग्रेस करेगी सहायता

भिलाई – आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भिलाई के युवा नेता व उत्तरप्रेदश (मध्यजोन) युवा काँग्रेस के प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने वरिष्ट प्रभारी मनीष चौधरी की उपस्थिति में विधानसभा स्तर की बैठक की शुरुवात की जहाँ विभिन्न एजेंडों पे चर्चा हुई उसमे मुख्य बात ये रही कि छत्तीसगढ़ के जो मजदुर उत्तरप्रदेश से या वहाँ से होते हुए आ रहे है उन्हें रास्ते मे हर संभव उत्तरप्रेदश युवा काँग्रेस द्बारा पुरी सहायता की जाएगी व वहाँ के मजदूरों को छत्तीसगढ़ युवा काँग्रेस से सहयता मिलेगी, मोहम्मद शाहिद ने कहा कि हमारा एक छोटा सा प्रयास है कि रास्ते मे कोई भी प्रवासी मजदूर तकलीफ में न रहे क्योंकि मजदूरों को घर तक पहुँचाना भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है..

 

Related Articles

Back to top button