देश दुनिया

Congress said Modi government economic package only proved to be 13 nil | आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त की घोषण के बाद सुरजेवाला बोले- ये 13 शून्य साबित हुआ | nation – News in Hindi

आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त की घोषण के बाद सुरजेवाला बोले- 'ये 13 शून्य साबित हुआ'

रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि मोदी सरकार के एजेंडे में किसान और मजदूर कहीं नहीं है.

सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा, ‘पिछले तीन दिनों में वित्त मंत्री ने जो घोषणाएं की हैं उनमें सिर्फ कर्ज की बात की गई है. किसानों और मजूदरों को कोई राहत नहीं दी गई.’

नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा आर्थिक पैकेज (Economic package) की तीसरी किस्त की घोषणा किए जाने के बाद आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार आर्थिक पैकेज के नाम पर बजट की ही योजनाओं को सामने रख रही है और उसका यह पैकेज सिर्फ ’13 शून्य’ साबित हुआ है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि मोदी सरकार के एजेंडे में किसान और मजदूर कहीं नहीं हैं.

उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘यह जुमला घोषणा पैकेज है. मोदी सरकार का 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज केवल ’13 शून्य’ साबित हुआ है.’ सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘वित्त मंत्री आर्थिक पैकेज के नाम पर बजट की योजनाओं को ही सामने रख रही हैं. बजट की योजनाओं को आर्थिक पैकेज के तौर पर पेश करना राष्ट्रहित के साथ खिलवाड़ है.’

तीन दिनों में सिर्फ हुई कर्ज की बात
उन्होंने कहा, ‘पिछले तीन दिनों में वित्त मंत्री ने जो घोषणाएं की हैं उनमें सिर्फ कर्ज की बात की गई है. किसानों और मजूदरों को कोई राहत नहीं दी गई. क्या मुश्किल के समय उन्हें कर्ज देकर सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच सकती है?’ गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कृषि उपज के रख रखाव, परिवहन एवं विपणन सुविधाओं के बुनियादी ढांचे के लिए एक लाख करोड़ रुपये के कृषि ढांचागत सुविधा कोष की घोषणा की.जानिए आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त के बारे में…

वित्त मंत्री ने यहां आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त की घोषणा करते हुए कहा कि इस कोष का इस्तेमाल शीत भंडारगृह, कटाई के बाद प्रबंधन ढांचे आदि के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने सूक्ष्म खाद्य उपक्रमों (एमएफई) को संगठित करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये की योजना की भी घोषणा की.

ये भी पढ़ेंः-
रेलवे स्टेशन पर पुलिस अधिकारी ने गिटार के साथ गुनगुनाया ‘गुलाबी आंखें’, वीडियो हुआ वायरल

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 15, 2020, 8:32 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button