खास खबरछत्तीसगढ़

कवर्धा चिल्फी और कुकदूर थाने से दो थानेदारों की हो रही वापसी देखिए रिपोर्ट


कवर्धा:-मध्यप्रदेश छग सीमा से लगे कबीरधाम जिले के चिल्फी और कुकदूर थाने से पुलिस मुख्यालय रायपुर (Phqu) हुए दो थानेदारों की वापसी हो रही है। ये दोनों पुनः बतौर थाना प्रभारी पदस्थापना करेंगे।
बुधवार देर शाम को पुलिस महानिदेशक (डीजी) डीएम अवस्थी ने दोनों को उनके मूल इकाई में प्रेषक आदेश जारी किया है। 14 अप्रैल 2020 को चिल्फी थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी और कुकुर थाना
प्रभारी उपनिरीक्षक बृजेश सिन्हा का ट्रांसफर पीएचक्यू रायपुर कर दिया गया था।
थानेदार रहते हुए दोनों ने अवैध शराब और गांजा तस्करों पर लगातार कार्रवाई की थी। निरीक्षक रमाकांत तिवारी ने तो दिसंबर 2019 से मार्च 2020 के दौरान चिल्फी बॉर्डर पर लगभग 26 लाख रुपए का गांजा और अवैध शराब पकड़ी थी। वहीं कुकुर थाना क्षेत्र में अपने महज 2 महीने के कार्यकाल में निरीक्षक बृजेश सिन्हा ने शराब तस्करों को जेल का रास्ता दिखाया अब दोनों का अपने मूल इकाई में बतौर थाना प्रभारी पदस्थापना करेंगे।

Related Articles

Back to top button