खास मैसेज दे रहा है सांप का ये वायरल वीडियो, वन अधिकारी बोले- सीखना बहुत जरूरी है | sand viper concealing itself gives an important message viral viral | nation – News in Hindi


सांप के इस वीडियो को भारतीय वन सेना अधिकारी ने शेयर किया है.
भारतीय वन विभाग (Indian Forest Service) के एक अधिकारी ने अपने ट्विटर (Twitter) पर एक सांप का वीडियो शेयर किया है. ये वीडिया खास संदेश देने के लिए शेयर किया गया है.
इसी बीच भारतीय वन विभाग के एक अधिकारी ने अपने ट्विटर पर एक सांप का वीडियो शेयर किया है. ये वीडिया खास संदेश देने के लिए शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक सांप धीरे-धीरे रेत से खुद को ढकता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कस्वां ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. देखिए VIDEO…
That is how a sand viper conceals itself to get ready for an ambush. This clip by Javier Aznar also wants us to #StayHome. pic.twitter.com/mNYPBrQ0zk
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) May 13, 2020
सोशल मीडिया यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट
वन अधिकारी द्वारा इस वीडियो को शेयर करने के बाद कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. कुछ यूजर्स ने लिखा, हमें इस सांप से सीखना चाहिए. वहीं, एक यूजर ने लिखा, जिस तरह से ये सांप खुद के बचाव के लिए सांप को रेत से ढक रहा है. ठीक उसी तरह हमें भी कोरोना से बचने के लिए घर पर ही रहना चाहिए. आइए देखते हैं किसने क्या कहा…
This gorgeous sand wiper is drawing a heart. Anyone noticed?
— Papiha Amuley (@PapihaAmuley) May 13, 2020
Somehow this snake was not so scary as sand was camouflaging it .. beautifully v. captured ..
— Nisha rai (@nisharai_ggc) May 13, 2020
Amazing to see,how Nature gave them ways to ambush and hunt. @ImAnoopSahu @SgGautam9
— vikash kumar (@vikkuuuu) May 13, 2020
Somehow this snake was not so scary as sand was camouflaging it .. beautifully v. captured ..
— Nisha rai (@nisharai_ggc) May 13, 2020
वहीं, कुछ लोगों ने इस वीडियो को शूट करने वाले कैमरामैन की तारीफ की है. वैसे आपने इस वीडियो से क्या सीखा?
ये भी पढ़ेंः-
रेलवे स्टेशन पर पुलिस अधिकारी ने गिटार के साथ गुनगुनाया ‘गुलाबी आंखें’, वीडियो हुआ वायरल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 15, 2020, 7:59 PM IST