देश दुनिया

खास मैसेज दे रहा है सांप का ये वायरल वीडियो, वन अधिकारी बोले- सीखना बहुत जरूरी है | sand viper concealing itself gives an important message viral viral | nation – News in Hindi

खास मैसेज दे रहा है सांप का ये वायरल वीडियो, वन अधिकारी बोले- 'सीखना बहुत जरूरी है'

सांप के इस वीडियो को भारतीय वन सेना अधिकारी ने शेयर किया है.

भारतीय वन विभाग (Indian Forest Service) के एक अधिकारी ने अपने ट्विटर (Twitter) पर एक सांप का वीडियो शेयर किया है. ये वीडिया खास संदेश देने के लिए शेयर किया गया है.

नई दिल्ली. वैश्विक महामारी (Global epidemic) बन चुके कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है. भारत समेत कई देशों में कोविड-19 (Covid-19) से बचने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) को लागू किया गया है. प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस कर्मचारियों द्वारा लोगों को जागरूक करने का हर प्रयास किया जा रहा है. हालांकि इसके बावजूद कुछ लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

इसी बीच भारतीय वन विभाग के एक अधिकारी ने अपने ट्विटर पर एक सांप का वीडियो शेयर किया है. ये वीडिया खास संदेश देने के लिए शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक सांप धीरे-धीरे रेत से खुद को ढकता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कस्वां ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. देखिए VIDEO…

सोशल मीडिया यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट
वन अधिकारी द्वारा इस वीडियो को शेयर करने के बाद कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. कुछ यूजर्स ने लिखा, हमें इस सांप से सीखना चाहिए. वहीं, एक यूजर ने लिखा, जिस तरह से ये सांप खुद के बचाव के लिए सांप को रेत से ढक रहा है. ठीक उसी तरह हमें भी कोरोना से बचने के लिए घर पर ही रहना चाहिए. आइए देखते हैं किसने क्या कहा…

 

वहीं, कुछ लोगों ने इस वीडियो को शूट करने वाले कैमरामैन की तारीफ की है. वैसे आपने इस वीडियो से क्या सीखा?

ये भी पढ़ेंः-
रेलवे स्टेशन पर पुलिस अधिकारी ने गिटार के साथ गुनगुनाया ‘गुलाबी आंखें’, वीडियो हुआ वायरल

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 15, 2020, 7:59 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button