देश दुनिया

आलू-प्याज-दाल और अनाज पैदा करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार के इस फैसले से होगा बड़ा फायदा-Government of India to amend Essential Commodities Act Foodgrains agri foodstuffs to be deregulated | business – News in Hindi

आलू-प्याज-दाल और अनाज पैदा करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार के इस फैसले से होगा बड़ा फायदा

किसानों के लिए खुशखबरी

आत्मनिर्भर भारत के तहत राहत पैकेज के ऐलान में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister of India) ने आलू-प्याज-दाल और अनाज पैदा करने वाले किसानों को आमदनी बढ़ाने के लिए कानून में बदलाव की बात कहीं हैं. आइए जानें कैसे होगा किसानों को फायदा…

नई दिल्ली. शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister of India) ने कहा कि किसानों को उनकी फसल के बदले अच्छी कीमत मिले इसलिए एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट (Government of India to amend essential commodities act) में संशोधन किया जा रहा है. अब कृषि उत्पाद जिनमें अनाज, खाद्य तेल, तिलहन, दलहन को डीरेगुलेट कर दिया गया है. अगर आसान शब्दों में कहें तो अब इसकी कीमतों पर सरकार का नियंत्रण नहीं रहेगा ये बाजार के हिसाब से तय होंगी. सरकार की इस कोशिश का मकसद किसानों की आमदनी बढ़ाना है.

क्या है मामला- आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में संशोधन किया जा रहा है. इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी. उन्हें अपना प्रोडक्ट कम दाम पर नहीं बेचना पड़ेगा. दलहन, अनाज, प्याज, आलू, सरसो, खाद्य ऑयल जैसे उत्पादों को डीरेगुलेट किया जाएगा. वहीं, फूड प्रोसेसिंग के लिए कोई स्टॉक लिमिट नहीं होगी. निर्यात करने वालों को भी दिक्कत न हो. इसका राष्ट्रीय आपदा और सूखा के हालात में सरकार कदम उठा सकती है.

ये भी पढ़ें :- किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए सरकार करेगी 65 साल पुराने कानून में बदलाव! 

वित्त मंत्री ने एग्रीकल्चर मार्केटिंग रिफॉर्म्स में सुधार का ऐलान किया है. पहले किसानों को सिर्फ APMC को बेचना पड़ता था लेकिन अब यह मजबूरी खत्म हो गई. इससे किसानों को अच्छी कीमत मिल सकती है. सीतारमण ने कहा कि एसेंशियल एक्ट में संशोधन से प्रोसेसर्स या वैल्यू चेन पार्टिसिपेंट्स पर कोई स्टॉक लिमिट लागू नहीं होगा. किसी प्राकृतिक आपदा या दोबारा इस एक्ट में संशोधन के बाद ही स्टॉक लिमिट लागू होगी.ये भी पढ़ें ये भी पढ़ें :- इस राज्य के किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार ने जारी किया 512 करोड़ रुपये पैकेज

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 15, 2020, 6:29 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button