Uncategorized
कलेक्टर श्री एल्मा ने नारायणपुर और ओरछा विकासखंड के 5 गांवों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का अवलोकन किया महिला श्रमिकों से मजदूरी और राशन संबंधी ली जानकारी

कलेक्टर श्री एल्मा ने नारायणपुर और ओरछा विकासखंड के 5 गांवों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का अवलोकन किया
महिला श्रमिकों से मजदूरी और राशन संबंधी ली जानकारी
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
– कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज नारायणपुर और ओरछा विकासखंड के 5 गांवों बासिंग, कुंदला, सोनपुर, किहकाड़ और कोहकामेटा में चल रहे सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण कार्यों का जायजा लिया। कलेक्टर ने निर्माण एजंेसी के ठेकेदारों को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिये। श्री एल्मा ने कार्य की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान देने कहा। उन्होंने सोनपुर के आगे बारहमासी नाले पर आने वाले समय में बनाये जाने वाले पुल निर्माण स्थल का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने पुलिया निर्माण कार्यों में उपयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता भी देखी।

कलेक्टर श्री एल्मा ने अपने प्रवास के दौरान कोहकामेटा पुल निर्माण में कार्य कर रहे स्थानीय महिला श्रमिक रामबती और कुमारी मनीषा से बात की और उनसे नियमित मिल रही मजदूरी के संबंध में चर्चा की। उन्होंने सरकारी दुकान से मिलने वाले

राशन मिलने की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने कार्य में लगे मजदूरों से सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह ढकने या मास्क पहनने को कहा। इस संबंध में उन्होंने ठेकेदार और इंजीनियरों से जारी गाइड लाईन के अनुसार श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग और

मास्क पहनने के बारे में मौके पर ही निर्देश दिये। कलेक्टर ने बासिंग में नवनिर्मित 50 सीटर बालक आश्रम को भी देखा। उनके साथ लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर और निर्माण एजेंसियों के ठेकेदार मौजूद थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100