खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
मुर्गा चौक से सेक्टर नौ तक मार्ग किया जायेगा डायसर्वन

भिलाई। जे.सी.आई. संस्था दुर्ग भिलाई द्वारा शिवनाथ नदी के संरक्षण के लिए रविवार 8 सितंबर को मैरॉथन दौड़ का आयोजन भिलाई के सेन्ट्रल एवेन्यु मार्ग में प्रात: 04 बजे से 08 बजे तक किया जायेगा। इसलिए यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस भिलाई द्वारा सेन्ट्रल एवेन्यु मार्ग के मुर्गा चौक से सेक्टर 09 चौक तक सभी मुख्य मार्ग पर डायर्वासन किया जायेगा